-->

Breaking News

स्वच्छता और शौचालय क्रांति में महिला धर्मगुरूओं की एकजुटता देश के लिए स्वस्थ संकेत : लता वानखेड़े

भोपाल : भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती लता वानखेड़े ने कहा कि इसे देश का सौभाग्य ही कहा जायेगा कि समाज में प्रगतिषीलता के नाम पर जहां अतीत में अलग-अलग मत मतांतर बनते रहे इस बार देश में स्वच्छता और शौचालय को लेकर सभी महिला धर्मगुरूओं में सहमति बनी है। इस सहमति ने स्वच्छता और शौचालय अभियान को जन आंदोलन बनानें का ऐलान कर दिया है। 

उन्होनें कहा कि यूनिसेफ की मदद से ग्लोबल इंटरफेस वाश और गंगा एक्षन परिसर की ओर से आयोजित आराधना से स्वच्छता की ओर सम्मेलन में महिला धर्मगुरूओं ने एकमत से स्वच्छता और शौचालय क्रांति की सफलता के लिए मिलेजुले प्रयासों की जरूरत बतायी। महिला धर्मगुरूओं के सम्मेलन का संचालन जीवा की महासचिव साध्वी भगवती सरस्वती ने कहा कि लड़कियों के जीवनचक्र को देखते हुए स्वच्छता और शौचालय महिला प्रगति का सौपान है, इनके अभाव में उनकी षिक्षा प्रभावित हुई है। अब ऐसा नहीं होने दिया जायेगा, यही सबसे बड़ा धर्म है। 

आराधना से स्वच्छता की ओर अभियान में आनंदमयी मां, संतोषी मां, गुरूदास प्रबंधन समिति की किरणजीत कौर, साध्वी मैत्रेयी गिरी, शक्ति परिषद की कमलेष भारती, ईष्वरीय विष्वविद्यालय की बहन आरती, नेपाल की दीपिका सिंह और प्रदेषों की आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने भाग लिया। यूनिसेफ के प्रतिनिधि मनीषा मिश्रा, हस्ना अहमद, सारा अहमद और शालिनी ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान और शौचालय क्रांति को विकासषील देषों के लिए एक विकासोन्मुखी संदेष बताया।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com