द्वितीय चरण के चुनाव में मतदाताओं द्वारा उत्साह एवं शांतिपूर्वक मतदान करने के लिए बधाई : नंदकुमार
भोपाल : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान और प्रदेश संगठन महामंत्री श्री अरविन्द मेनन ने प्रदेश के द्वितीय चरण के नगरीय निकायों के चुनाव मतदान में नगरीय क्षेत्रों के मतदाताओं द्वारा उत्साह एवं शांतिपूर्वक मतदान करने के लिए उनकी लोकतांत्रिक जागरूकता की भूरि-भूरि प्रषंसा करते हुए उन्हें बधाई दी है।श्री नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा कि दो चरणों में संपन्न मतदान में नगरों में नगरनिगम, नगरपालिकाओं और कस्बाई क्षेत्रों में नगर परिषदों के लिए जिस तरह मतदान प्रतिशत में वृद्धि हुई है उससे साबित होता है कि प्रदेश के नगरीय मतदाताओं में भी आंचलिक विकास के प्रति जिज्ञासा और पिपासा जागृत हुई है। उन्होनें अपने-अपने क्षेत्रों में नगरीय विकास के प्रति गंभीरता से विचार किया है।
उन्होनें कहा कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने नगरीय क्षेत्रों में आष्वस्त पेयजल की व्यवस्था के लिए सुविधाएं सुनिष्चित की है, जिन्हें जनता ने सराहा भी है, लेकिन उनकी आकांक्षाएं बढ़ी है। श्री नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा कि भारत विष्व का सबसे युवा राष्ट्र है, इस मायने में मध्यप्रदेश भी अपनी जिम्मेदारी से मुक्त नहीं हो सकता। नगरीय विकास में इस युवा पीढ़ी की अपेक्षाओं पर खरा उतरना हमारे लिए प्रतिबद्धता होनी चाहिए। आपने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस दिषा में सजगता का सबूत देगी।भारतीय जनता पार्टी ने नगरीय निकाय चुनाव को सफलतापूर्वक निष्पक्षता से संपादित करानें के लिए चुनाव आयोग, प्रषासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों और सुरक्षा बलों की कत्र्तव्य निष्ठा की सराहना करते हुए आभार जताया है।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com