-->

Breaking News

भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ितों के परिजनों को मिलेगी नौकरी

भोपाल। भीषण औद्योगिक त्रासदी भोपाल गैस कांड की 30वीं बरसी पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को पीडि़तों के परिजनों को नौकरी देने का ऐलान किया है।

इससे पहले आज संसद में इस हादसे में मारे गये हजारों लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। लोकसभा में अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने त्रासदी का जिक्र करते हुए कहा कि आज ही के दिन भोपाल को भीषण औद्योगिक दुर्घटना का सामना करना पड़ा था जिसमें हजारों लोगों की मृत्यु हो गई और अन्य अनेक लोग जानलेवा मिथाइल आइसोसाइनेट गैस के प्रभाव में आने के कारण अशक्त बना देने वाली गंभीर बीमारियों के शिकार हो गए।

अध्यक्ष ने कहा कि यह सभा इस त्रासदी से प्रभावित लोगों के लिए अपना सतत समर्थन एवं प्रतिबद्धता दोहराती है। राज्यसभा में सभापति हामिद अंसारी ने इस दुर्घटना की चर्चा करते हुए इसे मानव निर्मित त्रासदी करार दिया। उन्होंने कहा कि इस त्रासदी को आज भी याद कर हम सभी सिहर जाते हैं।

उन्होंने कहा कि दुनिया में इस तरह की औद्योगिक त्रासदी कभी नहीं हुई जिसमें हजारों लोगों की जान गयी और सैकड़ों लोग गंभीर बीमारियों से ग्रसित हो गए। दोनों ही सदनों में सदस्यों ने भोपाल गैस त्रासदी में जान गंवाने वाले लोगों के सम्मान में कुछ क्षणों का मौन रखा।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com