अमित शाह का नाम सहारा की डायरी में : तृणमूल
नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का नाम सहारा की डायरी में पाए जाने पर संसद भवन के गेट पर विरोध प्रदर्शन आयोजित किया। तृणमूल ने यह मुद्दा राज्यसभा में भी उठाया। तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने आरोप लगाया कि सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय से बरामद एक लाल डायरी में अमित शाह का नाम शामिल है। रॉय को 28 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था और वह अभी भी जेल में हैं।
राज्यसभा की बैठक शुरू होने के साथ ही तृणमूल सदस्य डेरेक ओब्रायन ने यह मुद्दा उठाया और सहारा घोटाले में अमित शाह के खिलाफ सीबीआई जांच को लेकर चर्चा कराने की मांग की। सदस्यों ने अमित शाह से संबंधित सहारा की प्रतीकात्मक लाल डायरियां भी लहराई। राज्यसभा के उपसभापति पी.जे. कुरियन ने सदस्यों से कहा कि यह मुद्दा 11.30 बजे के बाद उठाया जाए।
उधर अन्य सदस्यों ने धान और कपास फसलों के कम खरीद मूल्य को लेकर विरोध जताया, जिसके कारण घोटाले का यह मुद्दा नहीं उठाया जा सका। दोपहर 12 बजे जब सदन की बैठक प्रश्रकाल के लिए शुरू हुई, तो डेरेक ओब्रायन ने दोबारा चर्चा की मांग की और कहा कि उन्होंने प्रश्रकाल स्थगित करने का नोटिस दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘महोदय, हम एक मुद्दा उठाना चाहते हैं, बहुत ही महत्वपूर्ण मुद्दा। अमित शाह का नाम सहारा प्रमुख से प्राप्त एक लाल डायरी में शामिल है।’’
राज्यसभा की बैठक शुरू होने के साथ ही तृणमूल सदस्य डेरेक ओब्रायन ने यह मुद्दा उठाया और सहारा घोटाले में अमित शाह के खिलाफ सीबीआई जांच को लेकर चर्चा कराने की मांग की। सदस्यों ने अमित शाह से संबंधित सहारा की प्रतीकात्मक लाल डायरियां भी लहराई। राज्यसभा के उपसभापति पी.जे. कुरियन ने सदस्यों से कहा कि यह मुद्दा 11.30 बजे के बाद उठाया जाए।
उधर अन्य सदस्यों ने धान और कपास फसलों के कम खरीद मूल्य को लेकर विरोध जताया, जिसके कारण घोटाले का यह मुद्दा नहीं उठाया जा सका। दोपहर 12 बजे जब सदन की बैठक प्रश्रकाल के लिए शुरू हुई, तो डेरेक ओब्रायन ने दोबारा चर्चा की मांग की और कहा कि उन्होंने प्रश्रकाल स्थगित करने का नोटिस दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘महोदय, हम एक मुद्दा उठाना चाहते हैं, बहुत ही महत्वपूर्ण मुद्दा। अमित शाह का नाम सहारा प्रमुख से प्राप्त एक लाल डायरी में शामिल है।’’

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com