थोडी बहुत छींटाकशी को बुरा नहीं मानता: कोहली
एडीलेड : टेस्ट क्रिकेट में पहली बार भारत की कप्तानी करने को लेकर उत्सुक कार्यवाहक कप्तान विराट कोहली ने कहा कि ,''मैदान पर थोडी बहुत छींटाकशी को मैं बुरा नहीं मानता। विराट ने इस मुकाबले को अपने कैरियर का 'बडा पल' करार देते हुए कहा कि उनकी टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कल से शुरु हो रहे पहले टेस्ट में आक्रामक खेल दिखायेगी।
'मेरे लिए यह बड़ा पल'-
कोहली ने पत्रकारों से कहा ,''मेरे लिए यह बड़ा पल है। मैंने हमेशा टेस्ट क्रिकेट खेलने का सपना देखा था और अब मैं एक टेस्ट मैच में भारत की कप्तानी कर रहा हूं। मैंने अपेक्षा नहीं की थी लेकिन घटनाक्रम ऐसा रहा कि मुझे मौका मिला।
उन्होंने कहा ,'' अच्छी बात यह है कि मैने पिछली श्रृंखला में भारत की कप्तानी की थी लिहाजा खिलाडियों के साथ मैं सहज हूं। उन्हें पता है कि मैं मैदान पर क्या चाहता हूं और इसलिये मुझ पर दबाव नहीं है ।'' उन्होंने कहा ,'' मैने कप्तानी के बारे में ज्यादा सोचा नहीं है। मेरा काम उन्हें सुझाव देना और टीम के साथ बेहतर संवाद है।
यह निर्भर करता है कि मेरे अलावा बाकी 10 खिलाडी कैसा खेलते हैं चूंकि यह 11 खिलाड़ियों का खेल है। जब तक सारे 11 अच्छा खेलेंगे, मैं अच्छा कप्तान ही नजर आऊंगा।'' महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी की शैली से बदलाव के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा ,'' आप आम तौर पर जो देखते आये हैं, उससे कुछ अलग देखने को मिल सकता है।
'मेरे लिए यह बड़ा पल'-
कोहली ने पत्रकारों से कहा ,''मेरे लिए यह बड़ा पल है। मैंने हमेशा टेस्ट क्रिकेट खेलने का सपना देखा था और अब मैं एक टेस्ट मैच में भारत की कप्तानी कर रहा हूं। मैंने अपेक्षा नहीं की थी लेकिन घटनाक्रम ऐसा रहा कि मुझे मौका मिला।
उन्होंने कहा ,'' अच्छी बात यह है कि मैने पिछली श्रृंखला में भारत की कप्तानी की थी लिहाजा खिलाडियों के साथ मैं सहज हूं। उन्हें पता है कि मैं मैदान पर क्या चाहता हूं और इसलिये मुझ पर दबाव नहीं है ।'' उन्होंने कहा ,'' मैने कप्तानी के बारे में ज्यादा सोचा नहीं है। मेरा काम उन्हें सुझाव देना और टीम के साथ बेहतर संवाद है।
यह निर्भर करता है कि मेरे अलावा बाकी 10 खिलाडी कैसा खेलते हैं चूंकि यह 11 खिलाड़ियों का खेल है। जब तक सारे 11 अच्छा खेलेंगे, मैं अच्छा कप्तान ही नजर आऊंगा।'' महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी की शैली से बदलाव के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा ,'' आप आम तौर पर जो देखते आये हैं, उससे कुछ अलग देखने को मिल सकता है।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com