-->

Breaking News

आक्रामक गेंदबाजी करने से पीछे नहीं हटेंगे : जॉनसन

एडिलेड। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी फिलिप ह्यूज की मौत से अब भी सदमे में है लेकिन इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज बाउंसर डालने से पीछे नहीं हटेंगे।

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पहला टेस्ट एडिलेड में होगा जहां कुछ दिनों पहले एक बाउंसर लगने से फिलिप ह्यूज की मौत हो गई थी। आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर जॉनसन पिछले कुछ सालों में छोटी गेंद डालने के लिए जाने जाते है और ऑस्ट्रेलिया की तेज और उछाल भरी पिचों पर तो उनका कोई सानी नहीं है।

जॉनसन ने कहा कि हम उसी अक्रामकता के साथ खेलेंगें जैसा कि हम खेलते रहे हैं। इसी तरीके से मैं हमेशा क्रिकेट खेलता रहा हूं और मुझे पता है कि बाकी खिलाड़ी भी वहां अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलने जा रहे हैं। जाहिर है हम स्थितियों को परखेंगे लेकिन हम कुछ बदलने वाले नहीं है।

जॉनसन ने कहा कि जहां तक गेंदबाजी की बात है तो शायद पिछले 18 महीनों से मैंनें बहुत अक्रामक गेंदबाजी की है और मैं इसे बदलने वाला नहीं हूं। जॉनसन ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया ने ह्यूज को सम्मान देने के लिए उन्हें टीम का 13वां खिलाड़ी घोषित किया है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com