-->

Breaking News

वाजपेयी के जन्मदिन कार्यक्रम पर विवाद जारी

नई दिल्ली। क्रिसमस के दिन स्कूलों की छुट्टी रद कर वाजपेयी का जन्मदिन मनाने की केंद्र सरकार की कोशिश को लेकर जारी विवाद समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा। राज्यसभा में इस मामले पर सदन के नेता और वित्त मंत्री अरुण जेटली के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दे चुके विपक्ष ने लोकसभा में संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू और स्मृति ईरानी के खिलाफ भी ऐसा नोटिस जारी करने की धमकी दी है। नायडू ने बुधवार को भी इस मामले पर सरकार की ओर से सफाई दी।

लोकसभा में विपक्षी सदस्यों की ओर से यह मामला उठाने के बाद नायडू ने कहा कि सरकार ने वाजपेयी के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाने का एलान किया है। इस मामले की तुलना गांधी जयंती से करते हुए उन्होंने कहा, "इस दिन भी छुट्टी होती है लेकिन बड़ी संख्या में इस दिन लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं। क्या इसका मतलब है कि गांधीजी के प्रति हमारे मन में कोई श्रद्धा नहीं है?"

नायडू ने कहा कि 12 दिसंबर को मानव संसाधन विकास मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने केंद्रीय विश्वविद्यालयों को पत्र भेजकर साफ तौर पर कहा है कि ये आयोजन क्रिसमस से पहले ही कर लिए जाएं, ताकि इसमें कोई व्यावधान नहीं पहुंचे। उन्होंने वर्ष 1987 में नवोदय विद्यालय को जारी एक परिपत्र (सर्कुलर) का भी हवाला दिया।

इस सर्कुलर के कुछ हिस्से का उन्होंने उल्लेख करते हुए कहा कि इसके मुताबिक तय छुट्टियों के अलावा विद्यालय में किसी पर्व त्योहार के लिए अलग से छुट्टी नहीं होनी चाहिए। नवोदय विद्यालय चूंकि आवासीय विद्यालय हैं, इसलिए सभी त्योहार यहां छात्रों को परिसर में ही मनाने चाहिए।

उधर, कांग्रेस ने इस सर्कुलर के उल्लेख को लेकर भी सरकार को घेरा है। पार्टी ने पूरा सर्कुलर पेश करते हुए बताया कि विद्यालयों को सिर्फ अपने स्तर पर छुट्टी घोषित करने से मना किया गया है, मगर नायडू ने इसे इस तरह से पेश किया है, जैसे विद्यालयों में किसी भी पर्व पर छुट्टी से मनाही की गई है। कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यह भी कहा कि अगर इस पूरे मामले पर सरकार सचाई सामने लाकर तथ्यों को दुरुस्त नहीं करती है तो पार्टी इन मंत्रियों के खिलाफ लोकसभा में विशेषाधिकार हनन का नोटिस ला सकती है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com