मेडिकल कॉलेजों के जूनियर डॉक्टर स्टायपेंड बढ़ोतरी को लेकर हड़ताल
भोपाल। गांधी मेडिकल कॉलेज सहित प्रदेश भर के सरकारी मेडिकल कॉलेजों के जूनियर डॉक्टर स्टायपेंड बढ़ोतरी को लेकर हड़ताल करेंगे। जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के संचालक चिकित्सका शिक्षा डॉ.एसएस कुश्वाह को इस संबंध में ज्ञापन सौंप दिया गया है। इसके जरिए इस माह के अंत तक हड़ताल की चेतावनी दी गई है।
प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेजों के जूनियर डॉक्टर स्टायपेंड बढ़ोतरी को लेकर हड़ताल करने जा रहे हैं। हड़ताल का फैसला सरकार का जूड़ा की मांगों के निराकरण में रुचि नहीं लेने की वजह से लिया गया है। हालांकि डीएमई ज्ञापन मिलने से इनकार कर रहे हैं। जूडा एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ.आदर्श वाजपेयी ने बताया कि राज्य सरकार ने तीन साल पहले दो वर्ष के अंतराल में स्टायपेंड देने की बात कही थी। इसके लिए बकायदा सरकार ने संचालक चिकित्सा शिक्षा की अध्यक्षता में कमेटी बनाने की घोषणा भी हुई थी।
मगर अभी तक इस दिशा में कोई काम नहीं हुआ है। जूडा डीएमई को बीते छह महीनें में स्टायपेंड बढ़ोतरी के लिए कई ज्ञापन सौंप चुकी है। बावजूद इसके इस मांग पर गंभीरता से विचार नहीं किया गया है। यदि 15 दिसंबर इस मामले पर कार्रवाई नहीं हुई, तो जूड़ा प्रदेश स्तर पर हड़ताल करेगी।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com