-->

Breaking News

स्कार्पियों में मिले 61 लाख रुपये

रीवा। नगर पंचायत चुनाव की पूर्व रात को सिरमौर में चेकिंग के दौरान एक वाहन से 61 लाख रुपये बरामद किए हैं। पुलिस ने इन रुपयों को जब्त कर उसमें सवार दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात करीब 11 बजे सिरमौर थानांगर्तत ज्योति तिराहा के पास नगर पंचायत चुनाव के मद्देनजर तैनात पुलिस द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, तभी स्कार्पियो वाहन में 500 और 1000 हजार रुपये की गड्डी मिली जो कि 61 लाख रुपये थे। पुलिस ने नोटों को जब्त कर वाहन में सवार रीवा निवासी रामकृष्ण मिश्रा सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई एसडीओपी के निर्देशन में की गई।

मामला संदिग्ध

एसडीओपी ने बताया कि मंगलवार को नगर पंचायत चुनाव के तहत मतदान होना है और सोमवार की रात वाहन में 61 लाख रुपये मिलना संदिग्ध मामला प्रतीत हो रहा है। इन आरोपियों के पास इतने सारे रुपये कहां से आए, कहां ले जा रहे थे, कही मतदाताओं को ये रुपये बांटने तो आए थे। ऐसे कई सवाल है जो पूछताछ के बाद ही सामने आएंगे। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

डहौरा जा रहे थे आरोपी

बताया गया है कि पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने जब पूछताछ की गई तो उन्होंने खुद को रीवा निवासी बताया। आरोपियों ने बताया कि वे रीवा से डहौरा जा रहे थे। खबर लिखे जाने तक ये खुलासा नहीं हो सका कि आरोपी इतना रुपये क्यों लेकर जा रहे थे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com