-->

Breaking News

ब्लैकबेरी ने फिजिकल कीबोर्ड वाला नया स्मार्टफोन 'क्लासिक' किया लांच

नई दिल्ली। ब्लैकबेरी ने फिजिकल कीबोर्ड वाला नया स्मार्टफोन 'क्लासिक' लांच कर दिया है। यह स्मार्टफोन काफी हद तक ब्लैकबेरी बोल्ड और कर्व हैंडसेट से मिलता जुलता है। ब्लैकबेरी के चीफ ऐग्जिक्युटिव जॉन चेन ने कहा, 'अपने फैन्स की मांग को देखते हुए ब्लैकबेरी कमांड बार का ऑप्शन फिर से लाई है ताकि फोन को इस्तेमाल करने में आसानी हो।' ब्लैकबेरी 'क्लासिक' में 3.5 इंच स्क्वेयर शेप स्क्रीन, 8 मैगापिक्सल रीयर कैमरा और 2

मैगापिक्सल फ्रंच कैमरा, 1.5 GHz स्नैपड्रैगन ड्यूल-कोर प्रोसेसर, 2 जीबी रैम, 16 जीबी इंटरनल मैमरी, 128 जीबी तक का माइक्रो एसडी कार्ड सपॉर्ट, 2515 mAh बैटरी, 17.2 घंटों का जीएसएल टॉक टाइम जैसे फीचर्स हैं। क्लासिक में LTE भी है। यह NFC और वाई-फाई को भी सपॉर्ट करता है। यह ब्लैकबेरी 10.3.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसके अलावा क्लासिक की बैटरी नॉन रिमूवेबल है जो इसे बाकी ब्लैकबेरी फोन्स से अलग बनाती है।

यू.एस. में ब्लैकबेरी 'क्लासिक' की कीमत 450 यू.एस. डॉलर यानी करीब 28-29 हजार रुपए है। ब्लैकबेरी का कहना है कि इस महीने के अंत तक यह फोन यूएम में उपलब्ध हो जाएगा। यह भारत में कब तक आएगा इस बारे में कोई ऑफिशल जानकारी नहीं दी गई है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही यह भारत में भी मिलने लगेगा।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com