-->

Breaking News

माइक्रोमैक्स का पहला स्मार्टफोन यूरेका पेश

नई दिल्ली। मोबाइल फोन बनाने वाली घरेलू कंपनी माइक्रोमैक्स ने आज अपने नए ब्रांड वाईयू के तहत पहला स्मार्टफोन यूरेका पेश किया है। इसकी कीमत 8999 रुपए है।

कंपनी ने बताया कि इसकी खूबियों में इसका आपरेटिंग सिस्टम है जो साइनोजेन ओएस 11 है। यह खुद-ब-खुद हर महीने अपडेट होता रहेगा। यह फोन सिर्फ अमेजन पर प्री बुकिंग के आधार पर 19 दिसंबर से उपलब्ध होगा। पहले चंद ग्राहकों को कंपनी 999 रुपए कीमत का नि:शुल्क कवर भी देगी।

इस मौके पर कंपनी के संस्थापक राहुल शर्मा ने बताया कि 4 जी सपोर्ट मिलने पर इस स्मार्टफोन में 4 मिनट में पूरी एच डी मूवी डाउनलोड की जा सकेगी। यह डिवाइस अधिकतम 150 एम बी पी एस की स्पीड देती है।

साइनोजेन एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है जो स्मार्टफोन और टेबलेट में इस्तेमाल किया जाता है। यह एंड्रायड पर आधारित है।इसमें अपनी सुविधा अनुसार बेसिक फीचर्स को एडिट किया जा सकता है। जैसे बैकग्राउड रंगों को, फान्ट साइज, ऐप्प यूटिलिटी, शोर्ट कट आदि को बदला जा सकता है। स्क्रीन 5.5 इंच एच डी है, 2 जी बी रैम, ए 53 कोरटेक्स, क्वाल कोम स्नैप ड्रैगन प्रोसेसर और 615 ओक्टा कोर है। बैटरी 2500 एम ए एच और कैमरा 13 मैगापिक्सल का है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com