-->

Breaking News

विश्‍व कप में भारतीय मूल के संधू को मौका दे ऑस्‍ट्रेलिया: पोंटिंग

मेलबर्न : आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम में तीन क्षमतावान गेंदबाजों को शामिल करने की वकालत की है जिसमें भारतीय मूल के तेज गेंदबाज गुरिंदर सिंह संधू भी शामिल हैं।

पोंटिंग घरेलू टूर्नामेंट में जेसन बेहरेनडोर्फ और संधू की तेजी गेंदबाजी जोड़ी की फार्म से प्रभावित हैं जबकि तीन बार के इस विश्व चैम्पियन का मानना है कि 20 वर्षीय एशटन एगर को विशेषज्ञ स्पिनर के रूप में शामिल किया जा सकता है।

पोंटिंग ने कहा, पर्थ स्कोरचर्स के जेसन बेहरेनडोर्फ ने बिग बैश में अब तक मेरी नजर में शानदार प्रदर्शन किया है और उसका घरेलू रिकार्ड भी अच्छा है। दूसरी तरफ न्यू साउथ वेल्स में जन्में संधू ने 29 लिस्ट ए मैचों में 24.36 की औसत से 52 विकेट चटकाए हैं और पोंटिंग का मानना है कि छह फुट तीन इंच लंबा यह गेंदबाज सीमित ओवरों के क्रिकेट में अहम भूमिका निभा सकता है। संधू के माता पिता पंजाब से आस्ट्रेलिया गए थे।

पोंटिंग ने कहा, और गुरिंदर सिंह संधू एक अन्य खिलाड़ी है। मुझे लगता है कि लघु प्रारूप में वह शानदार गेंदबाज है। उसने टी20 मैचों में डेथ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की है और संभवत: यह ऐसा क्षेत्र है जिसमें आस्ट्रेलिया ने सीमित ओवर के मैचों में काफी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है।

पोंटिंग का साथ ही मानना है कि एगर आस्ट्रेलिया को स्पिन विभाग में विकल्प मुहैया करा सकता है। एगर ने पिछले साल ट्रेंट ब्रिज में टेस्ट पदार्पण के दौरान 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 98 रन की पारी खेली थी और फिलिप ह्यूज के साथ विश्व रिकॉर्ड साझेदारी की थी।

आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने कहा, मैं एशटन का नाम ले रहा हूं। मैंने पहले इसके बारे में अधिक बात नहीं की लेकिन मैं सोच रहा था कि विश्व कप में स्पिनर कितना अहम हो सकता है। हमे पता है कि एगर निचले क्रम में बल्लेबाजी कर सकता है और वह अच्छा क्षेत्ररक्षक भी है। मुझे लगता है कि वह ऐसा खिलाड़ी है तो विश्व कप वनडे टीम में अच्छी तरह फिट हो सकता है। दिसंबर 2012 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने वाले पोंटिंग का मानना है कि युवा आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल 50 ओवर के विश्व कप में अहम भूमिका निभा सकता है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com