-->

Breaking News

केजरीवाल बोले, आप सत्ता में लौटी तो इस्तीफा नहीं दूंगा

नई दिल्ली : अरविंद केजरीवाल ने आज अमेरिका में अपने समर्थकों को आश्वासन दिया कि दिल्ली में अगर आम आदमी पार्टी (आप) सत्ता में वापस लौटती है, तो वह इस्तीफा देने की गलती नहीं दोहरायेंगे। उन्होंने पार्टी के टूटने की धारणा को खारिज करते हुए कहा कि उनकी आप बस के ब्रेक और क्लच ठीक तरीके से काम कर रहे हैं।

शहर में अपने व्यस्त कार्यक्रम के दौरान केजरीवाल ने आप कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ एक बैठक में स्वीकार किया कि पिछले साल दिल्ली में सत्ता में आने पर पार्टी ने 49 दिन के बाद त्यागपत्र देने का गलत राजनीतिक आकलन किया। केजरीवाल (46) ने दिल्ली चुनाव के लिये समर्थन मांगते हुए कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि वह अब गलती नहीं दोहराएंगे। आप की सफेद टोपी और हाथों में बैनर एवं तख्तियां लिए अपने लगभग 200 कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये केजरीवाल ने कहा, उस समय हमने सोचा कि अगर हम इस्तीफा दे देते हैं, तो जल्द चुनाव होगा। केजरीवाल ने कहा कि पार्टी ने यह नहीं सोचा था कि चुनाव नहीं कराया जाएगा और शहर में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया जाएगा जो लगभग 11 महीने तक जारी रहेगा।

केजरीवाल ने कहा, यह एक गलत राजनीतिक आकलन था, वह एक गलती थी। शाजिया इल्मी जैसे नेताओं के पार्टी से चले जाने के बाद से पार्टी में टूट के बारे में कहने वालों पर भी केजरीवाल ने हमला किया। उन्होंने कहा कि लोग कह रहे हैं कि पार्टी टूट रही है क्योंकि इसके नेता उसे छोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को यह मालूम नहीं है कि केवल एक व्यक्ति ने पार्टी छोड़ी है जबकि हजारों कार्यकर्ता इसमें शामिल हुये हैं।  उन्होंने कहा, लोगों को भ्रमित करने के लिए यह प्रयास किये जा रहे हैं। लेकिन आम आदमी पार्टी बस के ब्रेक और क्लच ठीक से काम कर रहे हैं और चालक को रास्ता मालूम है, चालक पर भरोसा रखिए।

बिजनेस क्लास में यात्रा करने या ब्रांडेड स्वेटर पहनने पर आलोचना करने वालों पर भी केजरीवाल ने निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आप की कई सारी चीजों को जरूरत से ज्यादा उछाला जायेगा। उन्होंने भीड़ के हंसी के ठहाकों के बीच कहा, वह बिजनेस क्लास में यात्रा क्यों करते हैं, एडीडास का स्वेटर उन्हें कहा से मिला। केजरीवाल ने कहा, भाजपा के पास आज कोई एजेंडा नहीं है। हम कहते हैं कि हम दिल्ली में 20 नये कॉलेज खोलेंगे और भाजपा कहती है कि लड़कियों को जींस नहीं पहनने देंगे। हम कहते हैं, महिलाओं की सुरक्षा के लिए हम पूरे शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाएंगे, भाजपा कहेगी कि वह लोगों को वेलेन्टाइन डे नहीं मनाने देगी। दो पार्टियों के बीच में यह अंतर है।

जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा क्यों दे दिया, तो केजरीवाल ने कहा, पिछले चुनाव में अगर आप को पूर्ण बहुमत मिला होता तो हम किसी कीमत पर इस्तीफा नहीं देते। उन्होंने कहा कि हम सुव्यवस्थित बदलाव के लिये राजनीति में आये। हमने 49 दिन में काफी अच्छे काम किये। हमने सुशासन दिया लेकिन हम तंत्र को नहीं बदल पाये।

दिल्ली में होने वाले चुनाव में आप और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला होने की घोषणा करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी केवल वैध धन के सहारे काफी शक्तिशाली ताकतों के खिलाफ चुनाव लड़ेगी। आप के एकत्र सैकड़ों समर्थकों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये केजरीवाल ने कहा कि पहले हुए चुनाव में इसके विरोधियों ने आप को काफी हल्के में लिया, जिन्हें लगा कि नयी पार्टी होने के कारण यह तीन-चार से अधिक सीट जीतने की क्षमता नहीं रखती है लेकिन पार्टी ने 28 सीटों पर जीत हासिल की।

केजरीवाल ने कहा कि इस बार बड़ी शक्तिशाली ताकतों के विरोध में हैं। इस बार भाजपा और आप के बीच सीधा मुकाबला है। भाजपा के पास काफी धन है, जिसमें हर तरह तरह का धन है। उन्होंने कहा कि आप काले धन के साथ चुनाव नहीं लड़ना चाहती है।

वाशिंगटन, बोस्टन, शिकागो और अन्य अमेरिकी शहरों से पहुंचे आप कार्यकर्ताओं और समर्थकों की रैली को संबोधित करने के बाद केजरीवाल ने पीटीआई भाषा से कहा आप एकमात्र पार्टी है जो साफ राजनीति और भ्रष्टाचार मुक्त भारत के लिए लड़ रही है। मैं आपसे पार्टी के लिए चंदा देने को कहूंगा क्योंकि हम लोगों को केवल वैध धन चाहिए।

केजरीवाल (46) ने कहा कि 49 दिनों तक सत्ता में रहने के बाद मुख्यमंत्री पद से उनके इस्तीफा देने के बाद दिल्ली में एक बार फिर जनादेश के बूते सरकार बनाने के लिए पार्टी में उत्साह है। उन्होंने कहा कि यहां पर सभी भारतीयों का दिल भारतीयों के लिए धड़कता है। वे भ्रष्टाचार मुक्त भारत चाहते हैं।

आप नेता ने कहा कि करोड़ों रुपया काला धन एकत्र करना और चुनावों में इस कोष का इस्तेमाल करना मुश्किल नहीं है लेकिन उनकी पार्टी ने काले धन का इस्तेमाल नहीं करने का निर्णय लिया है। अमेरिका में रह रहे भारतीयों से पार्टी के लिए उदारता से चंदा देने की अपील करते हुये उन्होंने कहा, हम कम पैसे में चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन पार्टी केवल ईमानदारी से एकत्र धन का इस्तेमाल करेगी।

केजरीवाल ने कहा, जैसे आप ने चंदा दिया है, कपया वैसे ही दूसरे लोगों को चंदा देने के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने समुदाय से दिल्ली में रह रहे लोगों को पार्टी के लिए मतदान करने के लिए एक दिन में दस बार फोन करने का आहवान किया। शहर में अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच टाइम्स स्क्वायर स्थित एक होटल में आप कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए जाने से पहले केजरीवाल ने एक स्थानीय गुरुद्धारे में समर्थकों से भी मुलाकात की। स्कूल ऑफ इंटरनेशनल एंड पब्लिक अफेयर द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में केजरीवाल ने प्रतिष्ठित कोलंबिया विश्वविद्यालय के छात्रों और अध्यापकों को संबोधित किया।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com