-->

Breaking News

शिव की साधना करने पत्नी संग पहुंचे शिवराज

भोपाल। वृदांवन गार्डन में गृहस्थ संत देव प्रभाकर शास्त्री दद्दाजी के मार्गदर्शन में 100वां पार्थिस शिवलिंग निर्माण महायज्ञ एवं महारुद्राभिषेक आज शुक्रवार की सुबह से शुरु हुआ।मिली जानकारी के अनुसार इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सपत्नीक शामिल हुए और जमीन पर बैठकर दद्दाजी के साथ पार्थिक शिवलिंग का निर्माण किया। ये पार्थिव शिवलिंग का निर्माण 1980 से किया जा रहा है। इसमें दद्दाजी के देशभर के शिष्य शामिल होते हैं। फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा और राजपाल यादव की इस आयोजन में प्रमुख भूमिका रहती है।

दद्दाजी का लिया आर्शीवाद:
मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नि साधना सिंह के साथ शुक्रवार से शुरू हुए पार्थिव शिवलिंग निर्माण यज्ञ में पहुंचे। सीएम और उनकी पत्नि ने अपने हाथ से मिट्‌टी के शिवलिंग बनाए और पंडित देव प्रभाकर शास्त्री उर्फ दद्दाजी का अाशीर्वाद लिया। यह आयोजन होशंगाबाद रोड स्थित वृंदावन गार्डन में हो रहा है।
शिवलिंग निर्माण यज्ञ के पहले दिन शिवराज के साथ-साथ फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा भी मौजूद रहे। इसके अलावा भाजपा के प्रदेश महामंत्री अरविंद मेनन, विधायक अर्चना चिटनिस समेत हजारों शिवभक्तों ने पहुंचकर मिट्‌टी के शिवलिंग बनाने का यज्ञ शुरू किया।

फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा के मुताबिक दद्दा जी पहले ऐसे संत हैं, जो पार्थिव शिवलिंग निर्माण का सौंवा यज्ञ कर रहे हैं। आज शुक्रवार से शुरू हुए यज्ञ में सात दिनों तक सवा पांच करोड़ शिवलिंग का निर्माण किया जाएगा। अब तक 99वें यज्ञ में 277 करोड़ 46 लाख 52 हजार शिवलिंग का निर्माण हो चुका है, जो अपने आप में वर्ल्ड रिकॉर्ड है। यह यज्ञ संत देव प्रभाकर शास्त्री दद्दा के सानिध्य में होगा। शिवलिंग निर्माण के साथ ही यहां महारुद्र अभिषेक, 108 भागवत परायण, श्रीमद भागवत ज्ञान सप्ताह और नौ कुण्डीय हवन का आयोजन भी शुरू हो गया है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com