-->

Breaking News

भोपाल में नया 'सैर सपाटा' तैयार

भोपाल। पर्यटन विभाग राजधानीवासियों को नए साल विशेष सौगात देने जा रहा है। इसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। दरअसल विभाग लोगों को सैर सपाटा के तौर पर नई सौगात देने जा रहा हैै। राजधानी भोपाल के हताईखेड़ा में शहर का दूसरा सैर सपाटा तैयार हो गया है और आगामी 26 जनवरी से भेल, अयोध्या और आसपास के रहवासियों को इस पर्यटन-स्थल की सौगात मिल जाएगी।

आगामी 26 जनवरी से भेल, अयोध्या और आसपास के रहवासियों को पर्यटन-स्थल की सौगात मिलेगी। हताईखेड़ा बांध पर विकसित किया जा रहे पर्यटन-स्थल को सैर सपाटा नाम दिया गया है, जो लगभग तैयार हो गया है। सैर सपाटे का अंतिम चरण के कार्य पूरा हो चुका है।

भदभदा के पास बड़े तालाब में पहले बना सैर सपाटा और बोट क्लब को नागरिकों ने बहुत पसंद किया है। इसी के अनुरूप हताईखेड़ा बांध पर भी पर्यटकों को आकर्षित करने वाली सभी सुविधाएं इस दूसरे सैर सपाटा में मिल सकेंगी।

मिली जानकारी के अनुसार हताईखेड़ा सैर सपाटे में बड़ा कैफेटेरिया, तालाब को निहारने के लिए व्यू पॉइंट, बच्चों के मनोरंजन के साधन, तालाब में नौकायन और वाइल्ड लाइफ की नजर से यहां मोर और पक्षियों को देखने का स्थान बनाया गया है। पर्यटन विभाग द्वारा पर्यटकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया यह आधुनिकतम पर्यटन स्थल है। गौर ने कहा कि इस सैर सपाटे का कार्य शीघ्र पूरा किया जाये, ताकि नए वर्ष की शुरआत में नागरिकों को यह सौगात मिले।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com