-->

Breaking News

मुश्किल घड़ी में आस्ट्रेलिया के साथ खड़ा है भारत: मोदी

नई दिल्ली : सिडनी बंधक संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘इम्तहान की घड़ी में भारत आस्ट्रेलिया के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।

मोदी ने सोमवार रात ट्वीट किया, ‘सिडनी और आस्ट्रेलिया के साथ हमारी संवेदना और प्रार्थना है। हम इम्तहान की इस घड़ी में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।’ इससे पहले मोदी ने ट्वीट किया, ‘सिडनी में हुई घटना परेशान करने वाली है। इस तरह के कृत्य अमानवीय और अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण हैं। मैं सभी लोगों की सुरक्षा की प्रार्थना करता हूं।’

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर के मध्य में स्थित एक लोकप्रिय कैफे में सोमवार को एक बंदूकधारी ने दो भारतीयों सहित 15 लोगों को बंधक बना लिया था। करीब 17 घंटे के नाटक के बाद पुलिस कैफे में दाखिल हुई जिसके बाद बंधकों को मुक्त कराया गया। इस घटना में दो लोगों के मारे जाने की खबर है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com