-->

Breaking News

कालेधन की लिस्ट में भारत तीसरे पायदान पर...

वाशिंगटन: थिंक टैंक ग्लोबल फिन की रिपोर्ट के मुताबिक कालेधन की सूची में भारत दुनिया में तीसरे स्थान पर है। ग्लोबल फिन की रिपोर्ट के मुताबिक भारत से पिछले 10 साल में 28 लाख करोड़ बाहर भेजे गए। यह रुपये 2003 से 2012 की अवधि के दौरान देश से बाहर गए।

कालेधन की सूची में रूस 122.86 बिलियन डॉलर के साथ सबसे ऊपर है जबकि कनाडा 249.57 बिलियन डॉलर के साथ तीसरे नंबर पर है। गौर हो कि ग्लोबल फिन यानि GFI (ग्लोबल फाइनेंसियल इंटेग्रिटी) कालेधन पर सर्वे करने के लिए जानी जाती है। उसकी हालिया रिपोर्ट में उसने कालेधन के मामले में भारत को तीसरे स्थान पर रखा है।

थिंक टैंक की यह रिपोर्ट वर्ष 2012 के आंकड़ों पर आधारित है। भारतीयों ने केवल वर्ष 2012 में ही 94.76 बिलियन डॉलर (6 लाख करोड़) का काला धन बाहर भेजा। वाशिंगटन आधारित रिसर्च ग्रुप के अनुसार दुनिया में मौजूद काले धन (6.6 ट्रिलियन डॉलर) का दसवां हिस्सा भारतीयों द्वारा जमा किया गया है। यह पैसा अपराध, भ्रष्टाचार और टैक्स चोरी द्वारा जमा किया गया है।

गौर हो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने काले धन की समस्या को सुलझाने के लिए एसआईटी का गठन किया था जिसने 14,958 करोड़ के कालेधन की जांच के लिए कार्यवाई शुरू कर दी है। रिपोर्ट के अनुसार पिछले एक दशक में जमा कुल काले धन के मामले में भारत का चौथा स्थान है, भारत से आगे केवल चीन (1.25 ट्रिलियन डॉलर), रूस (973.86 बिलियन डॉलर) तथा मैक्सिको (514.26 बिलियन डॉलर) है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com