-->

Breaking News

क्लोरिन रिसाव मामला: स्वास्थ विभाग की रिपोर्ट पर टिकी कार्रवाई

भोपाल। फैक्ट्री में क्लोरीन गैस रिसाव मामला स्वास्थ एवं सुरक्षा विभाग की रिपोर्ट पर टिका है। रिपोर्ट आने के बाद ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। इस संबंध में पूरी जानकारी जुटाई जा रही हैं। एक दो दिन में रिपोर्ट आ सकती है।

मंडीदीप औद्योगिक क्षेत्र स्थित स्पेशलिटी आर्गेनिक प्राइवेट लिमेटिड कंपनी में बीते दिनों रिसाव हो गया था। पुलिस ने मौके से क्लोरीन सिलेंसडर भी जब्त किया था। इस वजह से एक कंपनी के 37 मजदूर सहित कुल 54 लोग बीमार हो गए थे। इन्हें मंडीदीप और राजधानी के निजी अस्प्ताल में भर्ती कराया था। इन मजदूरी की स्वास्थ ठीक होने के बाद छुटटी हो गई है। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच औद्योगिक स्वास्थ एवं सुरक्षा विभाग कर रहा है। अभी तक इसकी जांच रिपोर्ट नहीं आई है। रिपोर्ट आने के बाद ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो सकेगी।

सूत्रों के मुताबिक फैक्ट्री में जंग लगे सिलेंडर मिले हैं। जिस सिलेंडर से गैस रिसी थी वह भी जंग लगा पाया गया है। हादसे के बाद सिलेंडर कॉस्टिक टैंक में रखवा दिया गया है। इसे खाली कराने के बाद पुलिस ने जांच में ले लिया है। औद्योगिक स्वास्थ विभाग के उपसंचालक डीएम नेमा ने इंडिया वन समाचार को बताया कि जांच गंभीरता से कराई जा रही है। बस रिपोर्ट आने का इंतजार है। इसके आते ही जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com