दृष्टिहीन कल दिल्ली में करेंगे प्रदर्शन
भोपाल। राजधानी के दृष्टिहीन अब दिल्ली में प्रदर्शन करने की तैयारी में जुटे हैं। कल जंतर मंतर पर मप्र राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ के सदस्य प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन विकलांग विधेयक के संशोधन के विरोध में किया जाएगा।संगठन के महासचिव अवधेश विश्वकर्मा ने बताया कि केन्द्र सरकार विकलांग विधेयक में बदलाव कर रही है। इसके लिए सरकार ने विकलांग विधेयक 2014 का ड्राफट तैयार कर लिया है। देश भर के विकलांग इससे संतुष्ट नहीं है। प्रदर्शन इसी के विरोध में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राजधानी के कई विकलांग संगठन इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे। एक बड़ा प्रतिनिधी मंडल आज दिल्ली के लिए रवाना होगा। जानकारी के मुताबिक कुछ प्रतिनिधी आज सुबह दिल्ली के लिए कूच कर गए हैं। कुछ शाम तक रवाना हो जाएंगे। संगठन महासचिव ने बताया कि प्रदर्शन में शांति का पूरा ख्याल रखा जाएगा। कोशिश की जाएगी कि इस दौरान किसी तरह का हंगामा नहीं हो। इस संबंध में सभी प्रतिनिधयों को सूचित किया जा चुका है।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com