-->

Breaking News

बीजेपी के सांसद ने कहा, ज्यादा सेक्स से कम हो सकती है उम्र

भोपाल : मध्य प्रदेश के भोपाल संसदीय क्षेत्र से सांसद आलोक संजर ने 'यौन संबंध' (सेक्स) को लेकर सार्वजनिक तौर पर अपनी राय जाहिर कर दी. संजर ने कहा कि 'लगातार सेक्स करने से उम्र कम हो सकती है.'

राजधानी भोपाल में एक टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर के कार्यक्रम में संजर ने शास्त्रों का हवाला देते हुए कहा, 'सेक्स एक यज्ञ है, जो संतान उत्पत्ति के लिए किया जाता है. दूसरे शब्दों में यज्ञ की भावना से किए गए सेक्स से ही संतान के रूप में पवित्र आत्मा का जन्म होता है.' भोपाल के सांसद ने आगे कहा, 'सेक्स संतानोत्पत्ति के लिए किया जाने वाला यज्ञ है, मगर वर्तमान में लोगों ने इसे खेल समझ लिया है. वे नहीं जानते कि लगातार सेक्स करने से उम्र घटती है.'

संजर ने अपनी बात साबित करने के लिए एक धार्मिक उदाहरण भी दिया. उन्होंने भगवान कृष्ण और एक आम आदमी के संवाद का जिक्र करते हुए बताया, 'एक व्यक्ति ने भगवान कृष्ण से पूछा कि यौन संबंध कब बनाने चाहिए, तो भगवान ने कहा कि जब संतान की चाहत हो. आदमी ने पूछा कि ज्यादा बच्चे चाहिए तो क्या करें, भगवान ने जवाब दिया कि 12 वर्ष में एक बार संबंध बनाएं. व्यक्ति यहीं नहीं रुका तो भगवान ने साल में एक बार और फिर छह माह व एक माह में एक बार संबंध बनाने की बात कही. इसके बाद भी व्यक्ति ने कहा कि अगर फिर भी मैं संतुष्ट न हो सकूं तो क्या करूं, इस पर भगवान ने कहा तो पास में कफन रख लो.'

हालांकि संजर ने यह तो नहीं बताया कि यह कहानी उन्होंने कहां पढ़ी है लेकिन इतना जरूर है कि राजनीति के गलियारे में उन्होंने अगले कुछ दिनों के लिए खबरों की बाजार तो गर्म कर ही दिया है. वैसे भी पूरे देश में बीजेपी सांसदों के बयान से मोदी सरकार पहले ही काफी किरकिरी करा चुकी है.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com