वनमंत्री शेजवार के मकान की दीवार में सेंध लगाकर बैंक में घुसे चोर
भोपाल। जवाहर चौक स्थित भारतीय
स्टेट बैंक में सेंध लगाकर लॉकर लूटने के प्रयास का मामला सामने आया है।
जिस मकान से बदमाश बैंक में घुसे हैं वह प्रदेश के मंत्री गौरीशंकर शेजवार
का है। चोरों की लॉकर तोड़ने की कोशिश बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में
रिकार्ड हो गई है लेकिन कितने बदमाश थे, इसका खुलासा नहीं हो सका है। घटना
की सूचना सुबह बैंक पहुंचे कर्मचारियों ने पुलिस को दी थी। चोर पहले खाली
पड़े मंत्री गौरीशंकर शेजवार के घर का ताला तोड़कर मकान में घुसे थे। मंत्री
के बंगले के केयर टेकर राजेश चौधरी ने मंत्री के मकान की पुष्टि की है।
आशंका जताई जा रही है कि बदमाश चार से अधिक रहे होंगे और करीब आधे घंटे तक
बैंक के अंदर बिताया होगा।
एएसपी दिलीप सिंह तोमर ने बताया कि बदमाशों ने बैंक में मंत्री गौरीशंकर शेजवार के सूने मकान की दीवार तोड़कर सेंध मारी थी। हालांकि चोर अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तफ्तीश शुरु कर दी है। साथ ही एफएसएल टीम को भी मौके पर भी बुला लिया है। बताया जा रहा है कि एसबीआई ब्रांच के सामने ही पूर्व गृहमंत्री सत्यनारायण अग्रवाल का भी निवास है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com