-->

Breaking News

INDvsAUS: LIVE:ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 496/9

ब्रिसबेन: ब्रिसबेन में तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 9 विकेट पर 496 रन है। आपको बता दें कि भारत ने टॉस जीतकर पहली पारी में 408 रन बनाए थे। भारत की ओर से ओपनर मुरली विजय ने 144 रनों की पारी खेली। जबकि ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हैजलवुड ने 5 विकेट निकाले।

गौरतलब है कि कल के मैट में अपने करियर का पहला टेस्ट मैच खेल रहे आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोस हाजेलवुड (68-5) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने गाबा क्रिकेट मैदान पर जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को भारत की पहली पारी 408 रनों पर समेट दी। भारत का अंतिम विकेट गिरने के साथ भोजनकाल की घोषणा हुई।

मैच के पहले दिन चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली के अहम विकेट हासिल करने वाले हाजेलवुड ने दूसरे दिन अजिंक्य रहाणे (81), कप्तान महेंद्र सिंह धौनी और रविचंद्रन अश्विन के विकेट लिए। हाजेलवुड ने धौनी (33)और अश्विन (35) के बीच सातवें विकेट के लिए हुई साझेदारी को 57 रनों तक सीमित किया।

भारत ने गाबा की उछाल लेती पिच पर जिम्मेदारी और संयम के साथ बल्लेबाजी करने वाले मुरली विजय (144) के करियर के पांचवें शतक और रहाणे की उम्दा पारी की बदौलत पहले दिन स्टम्प्स तक चार विकेट गंवाकर 311 रन बनाए थे।

अपने करियर का छठा अर्धशतक लगाने वाले रहाणे 75 रनों पर नाबाद लौटे थे जबकि रोहित शर्मा 26 रन बनाकर उनका साथ दे रहे थ। दूसरे दिन रहाणे के रूप में भारत का पांचवां विकेट गिरा। हाजेलवुड ने उन्हें विकेट के पीछे कैच कराया। रहाणे ने रोहित के साथ 60 रनों की साझेदारी करते हुए 132 गेंदों पर 8 चौके लगाए। उनका विकेट 321 रन के कुल योग पर गिरा।

रोहित (32) को शेन वॉटसन ने 328 के कुल योग पर विदा किया। रोहित 55 गेंदों की पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया। भारत को एक बड़ी साझेदारी की जरूरत थी और इसे पूरा करते हुए धौनी और अश्विन ने माहौल बनाना शुरू किया। दोनों सफल भी नजर आ रहे थे लेकिन 57 रनों तक इस साझेदारी के पहुंचने के साथ ही भारत को अश्विन के रूप में सातवां झटका लगा।

अश्विन ने 41 गेंदों का सामना कर छह चौके लगाए। अश्विन का विकेट &85 के कुल योग पर गिरा। इसके बाद 394 के कुल योग पर हाजेलवुड ने धौनी को भी चलता कर दिया। धौनी ने 53 गेंदों पर चार चौके लगाए। उमेश यादव (9) और वरुण एरॉन (1) कुछ खास नहीं कर सके।

इस तरह भारतीय टीम कल के अपने स्कोर में 96 रन जोड़कर पवेलियन लौट गई। भारत ने इस दौरान छह विकेट गंवाए। आस्टे्रलिया की ओर से हाजेलवुड के अलावा नेथन लॉयन ने तीन विकेट लिए जबकि मिशेल मार्श और शेन वॉटसन को एक-एक सफलता मिली।

भारत को इस मैदान पर जीत का खाता खोलना है। भारत ने इस मैदान पर अब तक पांच मैच खेले हैं लेकिन उसे एक में भी जीत नहीं मिली है। अंतिम बार दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर दिसम्बर 2003 में सामना हुआ था, जो बराबरी पर छूटा था। खास बात यह है कि इस मैदान पर आस्ट्रेलिया 1988 के बाद से अब तक नहीं हारा है।

चार मैचों की टेस्ट सीरीज में मेजबान टीम 1-0 से आगे है। उसने एडिलेड में भारत को 48 रनों से हराया था। इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में ही खेला जाना था लेकिन टेस्ट खिलाड़ी फिलिप ह्यूज की असमय मौत के कारण सीरीज के कार्यक्रम में बदलाव किया गया। रोचक बात यह है कि ह्यूज आस्ट्रेलिया के 408वें टेस्ट खिलाड़ी थे और आज भारतीय टीम ने 408 रन बनाकर एक लिहाज से उन्हें अपनी श्रृद्धांजलि दी है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com