-->

Breaking News

विश्व कप 2015 के लिए टीम इंडिया का चयन आज, युवराज को मिल सकती है जगह

नई दिल्ली: विश्व कप 2015 के लिए आज (मंगलवार) टीम इंडिया का ऐलान हो सकता है। सूत्रों ने बताया कि युवराज सिंह को टीम में जगह मिल सकती है और ऑल-राउंडर रविंद्र जडेजा कंधे की चोट के चलते टीम से बाहर हो सकते हैं।

सूत्रों का कहना है कि टीम इंडिया के चयन के लिए आज होने वाली बैठक में युवराज सिंह के साथ वीरेंद्र सहवाग के नाम पर विचार किए जाने की संभवाना है। क्योंकि रणजी ट्रॉफी मैच में युवराज सिंह ने 3 लगातार शतक जड़कर चयनकर्ताओं के समक्ष अपनी देवदारी पेश की है। समझा जाता है कि चयनकर्ता 15 सदस्यीय टीम के लिए युवराज के नाम पर विचार कर सकते हैं। वहीं, वीरेंद्र सहवाग ने भी रणजी ट्रॉफी में लगातार दो शतक जड़ दिए हैं। सहवाग ने पहले गुजरात के खिलाफ शतक जमाया और सोमवार को उन्होंने हरियाणा के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी की। हालांकि युवराज और सहवाग को विश्व कप के 30 संभावित खिलाड़ियों में शामिल नहीं किया गया था।

दूसरी ओर ऑल-राउंडर रविंद्र जडेजा कंधे की चोट के कारण बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है अगर ऐसा हुआ तो यह टीम के लिए बड़ा झटका हो सकता है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच खेलते हुए दिसंबर में चोटिल हुए जडेजा को भारत वापिस भेज दिया गया था। उनकी चोट को पूरी तरह ठीक होने में अभी 6 से 7 सप्ताह लग सकते हैं। विश्व कप के लिए 15 खिलाडियों की भारतीय टीम का चयन आज (6 जनवरी) को किया जाना है।

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में इस साल 14 फरवरी से 29 मार्च तक होने वाले विश्व कप के लिए बीसीसीआई ने 30 संभावित खिलाड़ियों का चयन किया था।

ये हैं 30 संभावित खिलाड़ी :-
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, रॉबिन उथप्पा, विराट कोहली, सुरेश रैना, अंबति रायुडू, केदार जाधव, मनोज तिवारी, मनीष पांडे, रिद्धिमान साहा, संजू सैमसन, आर.अश्विन, परवेज़ रसूल, कर्ण शर्मा, अमित शर्मा, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, ईशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, वरुण एरन, धवल कुलकर्णी, स्टुअर्ट बिन्नी, मोहित शर्मा, अशोक डिंडा, कुलदीप यादव और मुरली विजय।

जबकि विश्व कप 2011 विजेता रही टीम के सदस्य युवराज सिंह, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, हरभजन सिंह और आशीष नेहरा को टीम में जगह नहीं मिली थी। युवराज सिंह विश्व कप 2011 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए थे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com