स्मिथ ने कैच छूटने के लिए ‘स्पाइडर कैम’ को ठहराया दोषी
सिडनी : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे और अंतिम टेस्ट के तीसरे दिन ‘स्पाइडर कैम’ सुखिर्यां बना जब मेजबान टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने संकेत दिए कि सिडनी क्रिकेट मैदान पर भारत के शतकवीर लोकेश राहुल का कैच टपकाने का कारण यह कैमरा है।
मेजबान टीम के खिलाड़ियों ने जब क्षेत्ररक्षण में कुछ गलतियां की तब स्मिथ ने भी लंच से पहले राहुल का कैच टपकाया जिससे अपना दूसरा टेस्ट खेल रहा यह बल्लेबाज पहला शतक जड़ने में सफल रहा। राहुल (110 रन) का कैच टपकाने के बाद स्मिथ आसमान की ओर इशारा करते देखे गए। राहुल इस समय 46 रन बनाकर खेल रहे थे। बाद में क्रिकेट आस्ट्रेलिया और नाइन नेटवर्क ने संयुक्त बयान में पुष्टि की कि कैच लपकने की कोशिश के दौरान कैमरे का तार नजर के सामने आने से स्मिथ का ध्यान भंग हो गया था।
संयुक्त बयान में कहा गया, ‘हमने (सीए और नाइन) लंच से पहले स्पाइडर कैम से जुड़ी घटना और कैच छूटने से जुड़े मामले पर बात की और यह साफ था कि गेंद कैमरा या इसकी तारों से नहीं टकराई।’ बयान के अनुसार, ‘एक तार नजरों के सामने आने से कप्तान स्टीवन स्मिथ का ध्यान भंग हो गया था। सीए और नाइन प्रसारण कवरेज के दौरान स्पाइडर कैम के इस्तेमाल पर एक साथ काम करना जारी रखेंगे और जरूरत पड़ने पर किसी भी खिलाड़ी की प्रतिक्रिया भी लेंगे।’
मेजबान टीम के खिलाड़ियों ने जब क्षेत्ररक्षण में कुछ गलतियां की तब स्मिथ ने भी लंच से पहले राहुल का कैच टपकाया जिससे अपना दूसरा टेस्ट खेल रहा यह बल्लेबाज पहला शतक जड़ने में सफल रहा। राहुल (110 रन) का कैच टपकाने के बाद स्मिथ आसमान की ओर इशारा करते देखे गए। राहुल इस समय 46 रन बनाकर खेल रहे थे। बाद में क्रिकेट आस्ट्रेलिया और नाइन नेटवर्क ने संयुक्त बयान में पुष्टि की कि कैच लपकने की कोशिश के दौरान कैमरे का तार नजर के सामने आने से स्मिथ का ध्यान भंग हो गया था।
संयुक्त बयान में कहा गया, ‘हमने (सीए और नाइन) लंच से पहले स्पाइडर कैम से जुड़ी घटना और कैच छूटने से जुड़े मामले पर बात की और यह साफ था कि गेंद कैमरा या इसकी तारों से नहीं टकराई।’ बयान के अनुसार, ‘एक तार नजरों के सामने आने से कप्तान स्टीवन स्मिथ का ध्यान भंग हो गया था। सीए और नाइन प्रसारण कवरेज के दौरान स्पाइडर कैम के इस्तेमाल पर एक साथ काम करना जारी रखेंगे और जरूरत पड़ने पर किसी भी खिलाड़ी की प्रतिक्रिया भी लेंगे।’
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com