गुना में 300 से अधिक झांकी समितियों ने सजाएं मां के दरबार
राजकुमार पंत 
देवी मंदिरों झांकी पांडालों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की मांग
जिले में पांच हजार से अधिक स्थानों पर विराजी अम्बे मां
गुना, ब्यूरो। विराट हिन्दू उत्सव समिति के संस्थापक अध्यक्ष कैलाश मंथन ने अंचल में स्थित देवी मंदिरों एवं झांकी पंडालों में नवरात्रि के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है। शहर से 10 किमी दूर बीस भुजा भवानी एवं 65 किमी दूर घने जंगल में स्थित निहाल देवी सिरसी  क्षेत्र में 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं की मां अम्बे के दर्शनार्थ पहुंचने की संभावना है। पिछले दिनों शहर में हुए वातावरण के चलते संवेदनशील स्थलों पर विशेष पुलिस बल के लगाने की मांग हिउस द्वारा की गई है। सभी शक्ति पीठों, झांकी पांडलों एवं देवी मंदिरों पर महिला पुलिस बल लगाने, नियमित विद्युत व्यवस्था सप्लाई, पेयजल सप्लाई, साफ सफाई के प्रबंध किए जाने की मांग विराट हिन्दू उत्सव प्रमुख कैलाश मंथन ने की है। 
29 को निकलेगा चल समारोह, होगा भव्य ऐतिहासिक स्वागत
शहर में 29 सिंतबर नवमीं को विशाल चल समारोह का ऐतिहासिक स्वागत होगा। नवरात्रि पर्व के तहत नवमीं को देवी विसर्जन समारोह के दौरान विराट हिन्दू उत्सव समिति के तहत सभी चलित झांकियों का स्वागत मां अम्बे सम्मान देकर किया जाएगा। इस वर्ष पिछले वर्षों की तुलना में अधिक झांकियां लगी हैं एवं विशेष उत्साह का वातावरण है। चल समारोह रात्रि 12 बजे हनुमान चौराहे से प्रारंभ होगा एवं पुन: वहीं पहुंचकर झांकी समितियां विसर्जन के लिए देवी प्रतिमाओं को ले जाएंगी। हनुमान चौराहे पर सभी झांकियों के कार्यकर्ताओं के लिए चाय, नाश्ता का प्रबंध किया जाएगा। हनुमान मंदिर झांकी समिति के तहत स्वागत मंच से सभी को सम्मानित किया जाएगा। 
मीडिया, पुलिस-प्रशासन एवं सामाजिक कार्यकर्ता होंगे सम्मानित
चिंतन मंच एवं विराट हिन्दू उत्सव समिति के प्रमुख कैलाश मंथन के मुताबिक परंपरानुसार कवरेज करने वाले सभी मीडियाकर्मियों का विशेष व्यवस्थाएं देने वाले प्रशासनिक पुलिस अफसरों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को मां अम्बे सम्मान प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा।  
 
 
 Posts
Posts
 
 

 
 
 
 
 
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com