-->

Breaking News

हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते चौथे टेस्ट से बाहर हुए मिचेल जॉनसन

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया को सिडनी में 6 जनवरी से होने वाले टेस्ट मैच से पहले उस वक्त झटका लगा जब तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन हैमस्ट्रिंग की चोट की वजह से टेस्ट से बाहर हो गए।

जॉनसन ने शनिवार को ट्रेनिंग सत्र में हिस्सा नहीं लिया था। उन्हें मेलबर्न में हुए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान चोट लगी थी। टीम के फिजियो एलेक्स कोंटुरिस ने रविवार को इस बात की पुष्टि कर दी कि बाएं हाथ का यह गेंदबाज पूरी तरह फिट नहीं है और दाएं हैमस्ट्रिंग में सूजन के चलते वे इस मैच में नहीं खेलेंगे।

फिजियो के अनुसार जॉनसन के त्रिकोणीय वन-डे सीरीज के लिए समय रहते फिट होने की उम्मीद है। यह सीरीज 16 जनवरी से प्रारंभ होगी। इसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया के अलावा तीसरी टीम इंग्लैंड की होगी। जॉनसन को बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान हैमस्ट्रिंग में थोड़ी सूजन हो गई थी और टीम का म‍ेडिकल स्टाफ उस वक्त से उन पर नजर रखे हुए था। जॉनसन के नहीं खेलने की वजह से मिचेल स्टार्क की टेस्ट टीम में वापसी हो सकती है।

कोच डैरेन लीमैन ने स्वीकारा कि जॉनसन का नहीं खेल पाना ‍टीम के लिए झटका है, लेकिन वे उन्हें विश्व कप के लिए पूरी तरह फिट रखना चाहते हैं। वे उनके साथ कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं, इस वजह से अभी उन्हें आराम दिया जा रहा है।

शेन वॉटसन रविवार को ऑस्ट्रेलियाई टीम के अभ्यास सत्र के बीच में से ही बाहर चले गए। उन्होंने फील्डिंग सत्र में हिस्सा लिया। इसके बाद उन्होंने बल्लेबाजी के लिए पैड्‍स बांधे, लेकिन बल्लेबाजी किए बिना ही वे बाहर चले गए। उन्होंने कोच लीमैन, फिजियो कोंटुरिस और डॉक्टर पीटर ब्रूकनर से चर्चा की और वे इसके बाद टीम होटल रवाना हो गए।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com