विमान अपहरण अलर्ट के बाद हवाई अड्डों की सुरक्षा बढ़ाई गई
नई दिल्ली : खुफिया एजेंसियों द्वारा विमान अपहरण की आशंकाओं के बारे में आगाह किये जाने के बाद देश भर के हवाई अड्डों पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है तथा विमान अपहरण निरोधक उपाय लागू कर दिये गये हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया, ‘‘सभी हवाई अड्डों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है और हमने खुफिया एजेंसियों द्वारा अलर्ट किये जाने के मद्देनजर सभी जरूरी उपाय किये हैं।’’ उन्होंने बताया कि हवाई अड्डा कर्मियों से बोर्डिंग संपन्न होने के बाद कैबिन बैगेज की जांच करने को कहा गया है। साथ ही हवाई अड्डा सुरक्षा कर्मियों की भी व्यापक जांच करने को कहा गया है।
इस बीच, एयर इंडिया के नगर कार्यालय में धमकी भरे फोन काल आने के एक दिन बाद विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और कोलकाता पुलिस के खुफिया विभाग ने जांच शुरू की है वहीं स्थानीय नेताजी सुभाषचंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि एसटीएफ और खुफिया विभाग के अधिकारियों से गठित विशेष टीम उस फोन नंबर का पता लगाने का प्रयास कर रही है जिससे राष्ट्रीय विमानन कंपनी के नगर कार्यालय को फोन किया गया था।
उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस में कल शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद, एसटीएफ और खुफिया विभाग संयुक्त रूप से मामले में जांच कर रहे हैं। एयर इंडिया कार्यालय में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है।’’ एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा कि मामले में नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) जैसी उचित सुरक्षा एजेंसियां जांच कर रही हैं।
नेताजी सुभाषचंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा बढ़ाए जाने के बीच हवाई अड्डे के सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि गणतंत्र दिवस को देखते हुए पहले ही हवाई अड्डे पर रेड एलर्ट जारी किया गया है और अतिरिक्त कदम उठाए गए हैं।
टर्मिनल की इमारतों के आसपास खोजी कुत्ते तैनात किए गए हैं और सामान की सामान्य जांच के अलावा हाथ से भी जांच की जा रही है। पुलिसकर्मी हवाई अड्डा के टैक्सी स्टैंड और आसपास के क्षेत्रों पर नजर रख रहे हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया, ‘‘सभी हवाई अड्डों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है और हमने खुफिया एजेंसियों द्वारा अलर्ट किये जाने के मद्देनजर सभी जरूरी उपाय किये हैं।’’ उन्होंने बताया कि हवाई अड्डा कर्मियों से बोर्डिंग संपन्न होने के बाद कैबिन बैगेज की जांच करने को कहा गया है। साथ ही हवाई अड्डा सुरक्षा कर्मियों की भी व्यापक जांच करने को कहा गया है।
इस बीच, एयर इंडिया के नगर कार्यालय में धमकी भरे फोन काल आने के एक दिन बाद विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और कोलकाता पुलिस के खुफिया विभाग ने जांच शुरू की है वहीं स्थानीय नेताजी सुभाषचंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि एसटीएफ और खुफिया विभाग के अधिकारियों से गठित विशेष टीम उस फोन नंबर का पता लगाने का प्रयास कर रही है जिससे राष्ट्रीय विमानन कंपनी के नगर कार्यालय को फोन किया गया था।
उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस में कल शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद, एसटीएफ और खुफिया विभाग संयुक्त रूप से मामले में जांच कर रहे हैं। एयर इंडिया कार्यालय में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है।’’ एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा कि मामले में नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) जैसी उचित सुरक्षा एजेंसियां जांच कर रही हैं।
नेताजी सुभाषचंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा बढ़ाए जाने के बीच हवाई अड्डे के सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि गणतंत्र दिवस को देखते हुए पहले ही हवाई अड्डे पर रेड एलर्ट जारी किया गया है और अतिरिक्त कदम उठाए गए हैं।
टर्मिनल की इमारतों के आसपास खोजी कुत्ते तैनात किए गए हैं और सामान की सामान्य जांच के अलावा हाथ से भी जांच की जा रही है। पुलिसकर्मी हवाई अड्डा के टैक्सी स्टैंड और आसपास के क्षेत्रों पर नजर रख रहे हैं।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com