-->

Breaking News

28,051.78 अंक की नई ऊंचाई पर पहुंचा सेंसेक्स

मुंबई : वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रख के बीच विदेशी कोषों एवं निवेशकों की ओर से पूंजी प्रवाह बढ़ाये जाने के कारण बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज के शुरुआती कारोबार में 28,051.78 अंक की नयी उंचाई पर पहुंच गया, जबकि नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 8,394.95 अंक की महत्तम उंचाई पर पहुंच गया। एशियाई बाजार में कारोबारी रख के बीच आज जारी होने वाले आर्थिक वृद्धि के आंकड़ों में सुधार की उम्मीद से भी सेंसेक्स में सुधार आया।

बंबई शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक बीएससी-30 में पिछले दो सत्रों के दौरान 41.43 अंक की बढ़ोतरी दर्ज की गयी थी, जो आज के शुरुआती कारोबार में 141.72 अंक अथवा 0.50 फीसद बढ़कर 28,051.78 अंक की नयी उंचाई पर पहुंच गया। इससे पहले 10 नवंबर को सेंसेक्स ने 28,027.96 अंक की उंचाई छू थी।

इसी प्रकार नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 32.30 अंक अथवा 0.38 फीसद बढ़कर 8,394.95 अंक की नयी उंचाई पर पहुंच गया। 10 नवंबर को निफ्टी-50 ने 8,383.05 अंक के स्तर को छुआ था। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रख के बीच विदेशी कोषों एवं निवेशकों की ओर से पूंजी प्रवाह बढ़ाये जाने से सूचकांक में तेजी आई।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com