-->

Breaking News

अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा भारत पहुंचे, पीएम नरेंद्र मोदी ने गले लगाकर किया स्‍वागत

- मोदी और ओबामा परमाणु एवं रक्षा सहित रणनीतिक मुद्दों पर व्यापक बातचीत करेंगे।

- ओबामा और मिशेल होटल आईटीसी मौर्या पहुंचे। वे यहां कुछ देर तक रुकेंगे। होटल के इर्द गिर्द कड़ी सुरक्षा तैनात।

- एयरपोर्ट पर अगवानी के दौरान बराक ओबामा और नरेंद्र मोदी पहले हाथ मिलाया और फिर आपस में गर्मजोशी से मिले।

- एयरपोर्ट पर अगवानी के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मोदी को गले लगाया।

- -प्रोटोकाल से अलग हटकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हवाईअड्डे पर ओबामा और मिशेल की अगवानी की।

- पालम एयरपोर्ट पर एयरफोर्स वन से रविवार सुबह 9.50 बजे बराक ओबामा अपनी पत्‍नी मिशेल ओबाम के बाहर निकले। पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्‍ट्रपति की अगवानी की।

- प्रोटोकॉल तोड़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद पालम एयरपोर्ट पर पहुंचे, ओबामा को रिसीव करेंगे।

- -अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अपनी पत्नी मिशेल ओबामा के साथ तीन दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे।

- अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा दिल्‍ली के पालम एयरपोर्ट पर रविवार सुबह 9.40 बजे पहुंचे। ओबामा अपने आधिकारिक विमान एयरफोर्स वन में सवार होकर पहुंचे हैं।

- सोमवार को गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने जा रहे ओबामा भारत की दो बार यात्रा करने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति हैं।

- पालम एयरपोर्ट पर बराक ओबामा की अगवानी करने के लिए पीयूष गोयल पहुंच चुके हैं। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

नई दिल्‍ली : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा रविवार को सुबह दस बजे अपनी तीन दिवसीय बहुप्रतीक्षित यात्रा पर भारत पहुंचे। ओबामा रविवार सुबह दस बजे दिल्ली पहुंचकर पालम के एयरफोर्स स्टेशन पर उतरे। उनके भारत प्रवास के दौरान दोनों देश जलवायु परिवर्तन, रक्षा एवं आर्थिक सहयोग क्षेत्रों में प्रगति का प्रयास करेंगे। भारत पहुंचने के बाद ओबामा आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात करेंगे। केंद्रीय बिजली मंत्री पीयूष गोयल मिनिस्टर-इन-वेटिंग बनाए गए, जिन्‍होंने हवाई अड्डे पर ओबामा की अगवानी की और पूरे दौरे के दौरान उनके साथ रहेंगे।

गौर हो कि ओबामा राष्ट्रपति के विमान ‘एयर फोर्स वन’ द्वारा एंड्रयूज एयर फोर्स बेस से शनिवार को रवाना हुए और आज दिल्‍ली के पालम एयरपोर्ट पर सुबह दस बजे उतरे। राष्ट्रपति के साथ एक विशाल प्रतिनिधिमंडल भी मौजूद है जिसमें प्रथम महिला मिशेल ओबामा के अलावा कई शीर्ष अधिकारी शामिल हैं। ओबामा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर भारत आए हैं। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्‍य अतिथि शिरकत करेंगे।

दूसरी बार भारत के दौरे पर आ रहे राष्ट्रपति के साथ उनकी कैबिनेट के कई सदस्य, प्रभावशाली कारोबारी और नैंसी पेलोसी सहित कई अमेरिकी सांसद भी मौजूद हैं। उनके आगमन पर, ओबामा का राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्रपति भवन में दोपहर करीब 12 बजे औपचारिक स्वागत किया जाएगा। इसके बाद, वह राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि पर जाकर बापू को श्रद्धांजलि देंगे और वहां एक वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लेंगे। विदेश मंत्रालय ने बताया कि अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा राजघाट पर माल्यार्पण करने के बाद पौधा भी रोपेंगे।







No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com