राष्ट्रपति भवन से राजघाट के लिए रवाना हुए ओबामा
नई दिल्ली: अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा अपनी पत्नी मिशेल ओबामा के साथ भारत पहुंच चुके हैं। अमरीकी राष्ट्रपति का विमान एयरफोर्स वन पालम एयरफोर्स पर उतरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एयरपोर्ट जाकर दोनों का स्वागत किया। ओबोमा और मोदी ने एक-दूसरे के साथ गर्मजोशी के साथ हाथ मिलाया और गले भी मिले।
राष्ट्रपति ओबामा आई.टी.सी. मौर्या होटल से राष्ट्रपति भवन पहुंच गए हैं। सम्मान में उन्हें 21 तोपों की सलामी दी गई है। बराक ओबामा ने कहा कि उनका वापिस भारत में आना सम्मान की बात है। अब वह राजघाट के लिए रवाना हो गए हैं। वहीं, दूसरी तरह व्हाइट हाउस ने ट्वीट पर 'जय हिंद' लिखा है।
गौरतलब है कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनका भव्य स्वागत करेंगे और ओबामा को सेना गार्ड ऑफ ऑनर देगी। ओबामा राजघाट जाकर महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्प चक्र अर्पित करेंगे और वहां एक पौधा भी रोपेंगे।
राष्ट्रपति ओबामा आई.टी.सी. मौर्या होटल से राष्ट्रपति भवन पहुंच गए हैं। सम्मान में उन्हें 21 तोपों की सलामी दी गई है। बराक ओबामा ने कहा कि उनका वापिस भारत में आना सम्मान की बात है। अब वह राजघाट के लिए रवाना हो गए हैं। वहीं, दूसरी तरह व्हाइट हाउस ने ट्वीट पर 'जय हिंद' लिखा है।
गौरतलब है कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनका भव्य स्वागत करेंगे और ओबामा को सेना गार्ड ऑफ ऑनर देगी। ओबामा राजघाट जाकर महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्प चक्र अर्पित करेंगे और वहां एक पौधा भी रोपेंगे।
आपको बता दें कि पहले ओबामा के दुनिया के सात अजूबों में शुमार ताजमहल का दीदार करने की भी खबरें थी लेकिन सऊदी अरब के शाह अब्दुल्ला के निधन की वजह से इस कार्यक्रम को रद्द किया गया। वहीं व्हाइट हाउस ने आगरा दौरे को रद्द किए जाने पर खेद जताया है। अब ओबामा 27 तारीख को प्रधानमंत्री मोदी के साथ रेडियो में 'मन की बात' करने के बाद सऊदी के लिए उड़ान भरेंगे। ओबामा के भारत दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com