-->

Breaking News

सीरीज गंवाने के बाद बोले कोहली...

सिडनी : कप्तान विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला गंवाने के बावजूद भारतीय क्रिकेट टीम के जज्बे और धैर्य पर गर्व है लेकिन उन्होंने आज स्पष्ट किया कि सिर्फ संघर्ष करने के जज्बे से टीम की खराब गेंदबाजी की भरपाई नहीं की जा सकती जिसमें काफी सुधार की जरुरत है.
 
भारत ने चार मैचों की श्रृंखला 0-2 से गंवाई और उसकी संभावनाएं खराब गेंदबाजी से प्रभावित हुई क्योंकि गेंदबाजों ने अहम मौकों पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को वापसी करने का मौका दिया. कोहली ने चौथे टेस्ट के बाद कहा, कुछ नकारात्मक चीजें हैं जिसमें हम सुधार करना चाहते हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हम ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी देखकर काफी सुधार कर सकते हैं. हमें इसमें काफी सुधार करने की जरूरत है और अगर हम ऐसा कर पाये, तो आगे बढ़ते हुए दुनिया की सबसे मजबूत टेस्ट टीम बनेंगे. कोहली ने साथ ही कहा कि 20 विकेट चटकाने के लिए जरूरी आक्रमण के बिना मैच जीतना असंभव है.
    
भारतीय कप्तान ने कहा, टेस्ट मैच जीतने के लिए आपको 20 विकेट लेने की जरूरत है. घरेलू सरजमीं पर अच्छा प्रदर्शन करने का कारण यह है कि हम 20 विकेट हासिल करने में सफल रहे हैं. स्पिनरों ने काफी अच्छी गेंदबाजी की. तेज गेंदबाजों को पता है कि घरेलू हालात में रिवर्स स्विंग कैसे करनी है और किन क्षेत्रों में गेंदबाजी करनी है. लेकिन जब हम विदेशों में जाते हैं तो वे उछाल देखकर अत्यधिक उत्साहित हो जाते हैं. महेंद्र सिंह धौनी के संन्यास के बाद स्थायी तौर पर भारतीय टीम की कप्तानी संभालने वाले कोहली कुल मिलाकर टीम के प्रदर्शन से संतुष्ट हैं.
    
उन्होंने कहा, यह काफी संतोषजनक था कि इस मैच में सभी ने योगदान दिया और इस दौरान जज्बा और धैर्य दिखाया. इस पारी में अगर आप ऑस्ट्रेलिया की इकोनामी दर देखें तो उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की और पहली पारी में भी. उन्होंने अच्छी लाइन और लेंथ से गेंदबाजी की और हमें रन बनाने के लिए अच्छे क्रिकेट शाट खेलने पड़े. कोहली ने कहा, टीम ने दूसरी पारी में काफी जज्बा दिखाया जबकि विकेट बल्लेबाजी के लिए  आसान नहीं था. खिलाड़ी डटकर खेले और मैच ड्रा कराया जो फिलहाल संतोषजनक है. लेकिन फिर भी एक समय मुझे लगा कि लक्ष्य हासिल किया जा सकता है और जोखिम उठाना सही था. 

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com