मकर संक्रांति पर यमुना में हजारों लोगों ने लगाई डुबकी
मथुरा : मकर संक्रांति के महापर्व पर मथुरा में यमुना नदी के विभिन्न घाटों पर हजारों श्रद्घालुओं ने पवित्र स्नान किया। पौष माह में सूर्य के मकर राशि में प्रवेश का यह पर्व मथुरा में गुरुवार को को भी मनाया जाएगा।
इस अवसर पर नगर पालिका एवं जिला प्रशासन ने मथुरा के प्रसिद्ध विश्राम घाट एवं अन्य घाटों पर आने वाले तीर्थयात्रियों के सुरक्षित और सुविधापूर्ण स्नान के लिए विशेष इंतजाम किए थे। प्रभारी जिलाधिकारी एडीएम (प्रशासन) डीपी सिंह ने बताया कि यमुना किनारे स्नान वाले घाटों पर बैरीकेडिंग कर मोटर चालित नौकाओं में पीएसी के गोताखोरों की व्यवस्था की गई है और भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
नगर पालिका अध्यक्ष मनीषा गुप्ता ने बताया कि मध्य रात्रि से ही श्रद्घालुओं का आना शुरू हो गया था इसलिए घाटों पर प्रकाश आदि की भी समुचित व्यवस्था की गई है। ठाकुर द्वारिकाधीश मंदिर के प्रबंधन से जुड़े एडवोकेट राकेश तिवारी ने बताया कि मंदिर में इस बार मकर संक्रांति 15 जनवरी को मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि चूंकि सूर्य आज शाम मकर राशि में प्रवेश कर रहा है इसलिए वल्लभकुल संप्रदाय की परंपरानुसार उदयात तिथि में त्योहार मनाए जाने की रीति के आधार पर गुरुवार को ही संक्रांति पर्व मनाया जाएगा।
इस अवसर पर नगर पालिका एवं जिला प्रशासन ने मथुरा के प्रसिद्ध विश्राम घाट एवं अन्य घाटों पर आने वाले तीर्थयात्रियों के सुरक्षित और सुविधापूर्ण स्नान के लिए विशेष इंतजाम किए थे। प्रभारी जिलाधिकारी एडीएम (प्रशासन) डीपी सिंह ने बताया कि यमुना किनारे स्नान वाले घाटों पर बैरीकेडिंग कर मोटर चालित नौकाओं में पीएसी के गोताखोरों की व्यवस्था की गई है और भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
नगर पालिका अध्यक्ष मनीषा गुप्ता ने बताया कि मध्य रात्रि से ही श्रद्घालुओं का आना शुरू हो गया था इसलिए घाटों पर प्रकाश आदि की भी समुचित व्यवस्था की गई है। ठाकुर द्वारिकाधीश मंदिर के प्रबंधन से जुड़े एडवोकेट राकेश तिवारी ने बताया कि मंदिर में इस बार मकर संक्रांति 15 जनवरी को मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि चूंकि सूर्य आज शाम मकर राशि में प्रवेश कर रहा है इसलिए वल्लभकुल संप्रदाय की परंपरानुसार उदयात तिथि में त्योहार मनाए जाने की रीति के आधार पर गुरुवार को ही संक्रांति पर्व मनाया जाएगा।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com