ब्लाउज फाड़ लगाती हैं छेड़छाड़ का आरोप : मंत्री स्वप्न देबनाथ
बर्दवान : तृणमूल नेता और पश्चिम बंगाल के पशु संसाधन मंत्री स्वप्न देबनाथ ने एक विवादित बयान देकर सनसनी फैला दी है. उन्होंने कहा कि माकपा की महिला कार्यकर्ता ब्लाउज खुद फाड़ कर तृणमूल कार्यकर्ताओं पर छेड़छाड़ का आरोप लगाती हैं. कहा कि जनता सचाई जानती है और उन पर विश्वास नहीं करती.
देबनाथ ने सोमवार को बर्दवान जिला के बैदयपुर में कहा कि कलना में माकपा और तृकां के कार्यकर्ताओं के बीच एक जनवरी को हुए संघर्ष में माकपा कार्यकर्ताओं ने छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था. उधर, देबनाथ के बयान पर माकपा पोलित ब्यूरो की सदस्य वृंदा करात ने कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि यह दर्शाता है कि तृकां किस हद तक गिर गयी है.
इन दिनों राजनीतिक हलकों में विवादित बयान देने का जैसे दौर सा चल गया है. भाजपा सांसद साक्षी महाराज के हिंदुओं को चार बच्चे पैदा करने के सलाह के बाद जहां पार्टी ने उनको नोटिस जारी किया है वहीं वीएचपी नेता अपने उस बयान पर कायम हैं जिसमें उन्होंने हिंदू महिलाओं को पांच बच्चे पैदा कर एक वीएचपी को देने की अपील की थी.
देबनाथ ने सोमवार को बर्दवान जिला के बैदयपुर में कहा कि कलना में माकपा और तृकां के कार्यकर्ताओं के बीच एक जनवरी को हुए संघर्ष में माकपा कार्यकर्ताओं ने छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था. उधर, देबनाथ के बयान पर माकपा पोलित ब्यूरो की सदस्य वृंदा करात ने कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि यह दर्शाता है कि तृकां किस हद तक गिर गयी है.
इन दिनों राजनीतिक हलकों में विवादित बयान देने का जैसे दौर सा चल गया है. भाजपा सांसद साक्षी महाराज के हिंदुओं को चार बच्चे पैदा करने के सलाह के बाद जहां पार्टी ने उनको नोटिस जारी किया है वहीं वीएचपी नेता अपने उस बयान पर कायम हैं जिसमें उन्होंने हिंदू महिलाओं को पांच बच्चे पैदा कर एक वीएचपी को देने की अपील की थी.
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com