-->

Breaking News

आतंकियों को पुरस्‍कार देने वाले याकूब पर आईपीएस अधिकारी ने रखा इनाम

लखनऊ : फ्रांस की पत्रिका शार्ली एब्दो के दफ्तर पर हमला करने वाले आतंकियों को 51 करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा करने किए जाने के बाद बीएसपी के पूर्व विधायक हाजी याकूब कुरैशी पर भी इनाम की घोषणा कर दी गई है।

इन इनाम की घोषणा किसी आम शख्स ने नहीं बल्कि एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ने की। सीनियर आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने कहा कि याकूब कुरैशी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को वह अपनी तरफ से 20 हजार रुपये का इनाम देंगे। इसके अलावा ठाकुर ने याकूब के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी में आईपीसी की धारा 153ए भी लगाए जाने की मांग की।

उन्होंने पुलिस महानिदेशक को लिखे एक पत्र में कहा है कि कुरैशी के खिलाफ अभी जो मुकदमा कायम हुआ है, वह आईपीसी की धारा 505 (1) (सी) के तहत दर्ज किया गया है जिसमें अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए अदालत की अनुमति जरूरी है।

उन्होंने कहा कि पुलिस जब यह मानती है कि कुरैशी की घोषणा दो समुदायों के बीच वैमनस्य और टकराव पैदा करने वाली है तो उस पर आईपीसी की धारा 153ए भी लगाई जानी चाहिए जो कि संज्ञेय धारा है।

ठाकुर ने कहा कि आईपीसी की धारा 505 (1) (सी) और 153ए में अंतर सिर्फ इतना है कि पहली असंज्ञेय धारा है जिसमें गिरफ्तारी के लिए अदालत की अनुमति लेनी होती है जबकि दूसरी संज्ञेय धारा है जिसमें पुलिस तत्काल विवेचना शुरू कर सकती है और आरोप सही पाए जाने पर अभियुक्त को गिरफ्तार भी कर सकती है।

गौरतलब है कि पुलिस महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) ए सतीश गणेश ने शुक्रवार को कहा था कि कुरैशी के खिालफ दर्ज प्राथमिकी की पुलिस अदालत से अनुमति प्राप्त करके जांच शुरू की जाएगी। गणेश ने कहा था, 'हम इस मामले में जांच शुरू करने से पहले अदालत की अनुमति प्राप्त करेंगे।'

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com