-->

देखिये शाहरुख खान के जन्‍मदिन का 'नायाब तोहफा'

मुंबई : बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख को उनकी रेड चिलिज वीएफएक्स टीम ने उनके जन्मदिन पर नायाब तोहफा भेंट किया है. शाहरुख की रेड चिलिज टीम ने सुपरस्टार शाहरुख का आदमकद थ्री डी प्रिंटेड मॉडल उन्हें जन्मदिन पर भेंट किया है.  

बीते साल नवंबर में शाहरुख खान 49 साल के हो गए हैं. शाहरुख खान इस नई तकनीक से बेहद उत्साहित हैं, पहली बार भारत में यह तकनीक इस्तेमाल हुई है. एसआरके ने ट्विटर पर पोस्ट किया, 'रेड चिलिज वीएफएक्स की मेरी टीम कितनी लाजवाब है. भारत में ही बनी उन्होंने पहली थ्री डी आदमकद प्रिंटआउट तैयार की है.'

शाहरुख ने आगे फिर लिखा,' यह मेरे जन्मदिन पर मिला अब तक का बेहतरीन तोहफा है. इस तकनीक को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं और अब मैं आपसे और तस्वीरों की उम्मीद रखता हूं. यह दुनिया में पहला है और भारत में बनाया गया है.' प्रिंट में अभिनेता एक धातु के सांचे में ढले दिख रहे हैं जिसमें एसआरके अपने जानी मानी अदा दोनों हाथों को फैलाते हुए खडे दिखाई दे रहे हैं.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com