बीजेपी संसदीय दल की बैठक आज, किरण बेदी की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवारी पर ऐलान संभव
नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बीजेपी संसदीय दल की बैठक सोमवार को अहम बैठक होगी। पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हाल में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हुई देश की पहली महिला आईपीएस अधिकारी किरण बेदी को पार्टी का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया जा सकता है। वहीं, दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवारों का भी ऐलान आज हो सकता है।
बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति और संसदीय बोर्ड की बैठक में पार्टी उम्मीदवारों पर फैसला किया जाएगा। उम्मीदवारों का चयन करने के लिए पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।
इससे पहले, पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी को आगामी समय में भाजपा द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाए जाने के कयासों के बीच केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा था कि भाजपा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के अपने उम्मीदवार का फैसला अभी नहीं किया है। गुरुवार को को भाजपा में शामिल होने वाली बेदी ने खुद भी एक व्यापक संकेत दिया था कि वह मुख्यमंत्री पद के लिए भाजपा की उम्मीदवार होंगी। सिंह ने बताया कि अब तक कोई फैसला नहीं किया गया है। अंतिम फैसला संसदीय बोर्ड करेगा। दो बार भाजपा अध्यक्ष रह चुके सिंह ने कहा कि पार्टी मुख्यमंत्री पद के लिए अपना उम्मीदवार कभी घोषित करती है और कभी नहीं करती। उन्होंने कहा कि दिल्ली के संदर्भ में, अंतिम फैसला संसदीय बोर्ड करेगा। 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए चुनाव सात फरवरी को होंगे। भाजपा के 12 सदस्यीय संसदीय बोर्ड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, सिंह और वित्त मंत्री अरूण जेटली के अलावा अन्य लोग भी शामिल हैं।
बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति और संसदीय बोर्ड की बैठक में पार्टी उम्मीदवारों पर फैसला किया जाएगा। उम्मीदवारों का चयन करने के लिए पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।
इससे पहले, पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी को आगामी समय में भाजपा द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाए जाने के कयासों के बीच केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा था कि भाजपा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के अपने उम्मीदवार का फैसला अभी नहीं किया है। गुरुवार को को भाजपा में शामिल होने वाली बेदी ने खुद भी एक व्यापक संकेत दिया था कि वह मुख्यमंत्री पद के लिए भाजपा की उम्मीदवार होंगी। सिंह ने बताया कि अब तक कोई फैसला नहीं किया गया है। अंतिम फैसला संसदीय बोर्ड करेगा। दो बार भाजपा अध्यक्ष रह चुके सिंह ने कहा कि पार्टी मुख्यमंत्री पद के लिए अपना उम्मीदवार कभी घोषित करती है और कभी नहीं करती। उन्होंने कहा कि दिल्ली के संदर्भ में, अंतिम फैसला संसदीय बोर्ड करेगा। 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए चुनाव सात फरवरी को होंगे। भाजपा के 12 सदस्यीय संसदीय बोर्ड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, सिंह और वित्त मंत्री अरूण जेटली के अलावा अन्य लोग भी शामिल हैं।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com