मेरी अनुशंसा पर हटाये गये डीआरडीओ प्रमुख : मनोहर पर्रिकर
नयी दिल्ली : रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है यह उनकी सिफारिश थी कि डीआरडीओ के अध्यक्ष पद पर किसी युवा व्यक्ति को होना चाहिए, न कि किसी ऐसे व्यक्ति को जो अनुबंध पर हो. उन्होंने स्वीकार किया कि उनकी अनुशंसा पर ही उन्हें पद से हटाने का फैसला सरकार ने लिया. वहीं, डीआरडीओ प्रमुख अविनाश चंदर को अब पदमुक्त किये जाने के संबंध में कोई नोटिस नहीं मिला है.
इससे पूर्व कल रात मीडिया में खबर आयी थी कि डीआरडीओ प्रमुख अविनाश चंदर को पद से हटा दिया गया है. उन्हें पद से हटाने का फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति मामलों की समिति ने लिया. सरकार के इस फैसले के बाद इसी महीने की 31 तारीख को उनकी सेवा समाप्त हो जायेगी. हाल ही में उन्हें सरकार ने डेढ़ साल का एक्सटेंशन दिया था.
उधर, सूत्रों का कहना है कि शेखर बसु डीआरडीओ के नये प्रमुख होंगे. हालांकि उन्होंने एक टीवी चैनल से कहा है कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन जो भी जिम्मेवारी मिलेगी उसे निभायेंगे. उल्लेखनीय है कि रक्षा अनुसंधान एवं विकास सचिव सह डीआरडीओ महानिदेशक और रक्षामंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार 64 साल की आयु पूरा होने पर पिछले साल 30 नवंबर को इस पद से सेवानिवृत्त हुए थे. उन्हें 31 मई 2016 तक इस पद के लिए अनुबंध पर सेवा विस्तार दिया गया था.
इससे पूर्व कल रात मीडिया में खबर आयी थी कि डीआरडीओ प्रमुख अविनाश चंदर को पद से हटा दिया गया है. उन्हें पद से हटाने का फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति मामलों की समिति ने लिया. सरकार के इस फैसले के बाद इसी महीने की 31 तारीख को उनकी सेवा समाप्त हो जायेगी. हाल ही में उन्हें सरकार ने डेढ़ साल का एक्सटेंशन दिया था.
उधर, सूत्रों का कहना है कि शेखर बसु डीआरडीओ के नये प्रमुख होंगे. हालांकि उन्होंने एक टीवी चैनल से कहा है कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन जो भी जिम्मेवारी मिलेगी उसे निभायेंगे. उल्लेखनीय है कि रक्षा अनुसंधान एवं विकास सचिव सह डीआरडीओ महानिदेशक और रक्षामंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार 64 साल की आयु पूरा होने पर पिछले साल 30 नवंबर को इस पद से सेवानिवृत्त हुए थे. उन्हें 31 मई 2016 तक इस पद के लिए अनुबंध पर सेवा विस्तार दिया गया था.
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com