DRDO प्रमुख को अनुबंध पूरा होने के पहले ही हटाया
नयी दिल्ली : सरकार ने आज देश के शीर्ष रक्षा अनुसंधान संगठन के प्रमुख अविनाश चंद्र को उनका अनुबंध खत्म होने से 15 माह पहले ही हटा दिया. एक सरकारी अधिसूचना के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति मामलों की समिति ने अविनाश चंद्र के अनुबंध को खत्म करने का निर्णय किया और यह निर्णय 31 जनवरी से प्रभावी होगा.
दिलचस्प है कि रक्षा अनुसंधान एवं विकास सचिव सह डीआरडीओ महानिदेशक तथा रक्षा मंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार 64 साल की आयु पूरा होने पर पिछले साल 30 नवंबर को सेवानिवृत्त हो गये थे. उन्हें 31 मई 2016 तक के लिए 18 माह का अनुबंध दिया गया था. चंद्र को अनुबंध देने के बाद उन्हें हटाये जाने से सरकार के कदम पर सवाल उठ रहे हैं.
विश्लेषकों का मानना है कि यह कदम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उस टिप्पणी की पृष्ठभूमि में उठाया गया हो सकता है जिसमें उन्होंने कहा था कि डीआरडीओ के निश्चिंतता वाले रवैये को सहन नहीं किया जा सकता. चंद्र से संपर्क करने के प्रयास विफल रहे क्योंकि वह अपने फोन को नहीं उठा रहे हैं.
दिल्ली के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान से इंलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक करने के बाद चंद्र ने 1972 में रक्षा विकास एवं अनुसंधान संस्थान (डीआरडीओ) में सेवा शुरू की थी. चंद्र अग्नि बैलेस्टिक मिसाइल प्रणाली श्रृंखला के मुख्य आधार रहे हैं.
दिलचस्प है कि रक्षा अनुसंधान एवं विकास सचिव सह डीआरडीओ महानिदेशक तथा रक्षा मंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार 64 साल की आयु पूरा होने पर पिछले साल 30 नवंबर को सेवानिवृत्त हो गये थे. उन्हें 31 मई 2016 तक के लिए 18 माह का अनुबंध दिया गया था. चंद्र को अनुबंध देने के बाद उन्हें हटाये जाने से सरकार के कदम पर सवाल उठ रहे हैं.
विश्लेषकों का मानना है कि यह कदम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उस टिप्पणी की पृष्ठभूमि में उठाया गया हो सकता है जिसमें उन्होंने कहा था कि डीआरडीओ के निश्चिंतता वाले रवैये को सहन नहीं किया जा सकता. चंद्र से संपर्क करने के प्रयास विफल रहे क्योंकि वह अपने फोन को नहीं उठा रहे हैं.
दिल्ली के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान से इंलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक करने के बाद चंद्र ने 1972 में रक्षा विकास एवं अनुसंधान संस्थान (डीआरडीओ) में सेवा शुरू की थी. चंद्र अग्नि बैलेस्टिक मिसाइल प्रणाली श्रृंखला के मुख्य आधार रहे हैं.
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com