मथुरा में फिल्मी गैंगवार, जेल से सड़क तक होती रही फायरिंग
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की मथुरा जिला कारागार में आज कैदियों के बीच हुई गैंगवार में गोली लगने से एक बंदी की मौत हो गयी तथा दो अन्य जख्मी हो गये. पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मथुरा जेल में किसी बात को लेकर कैदियों के दो गुटों में संघर्ष हो गया. इस दौरान हुई गोलीबारी में कैदी अक्षय सोलंकी की मौत हो गयी, जबकि राजेश टोटा तथा राजकुमार नामक अन्य बंदी घायल हो गये.
उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बीच, हाथरस से मिली खबर के मुताबिक मथुरा जेल में हुई गोलीबारी में एक स्थानीय निवासी कैदी की मौत की अफवाह फैलने पर विरोधस्वरूप बाजार बंद कर दिये गये. वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर व्यापारियों को समझाया कि मथुरा जेल में हुए कांड में हाथरस के निवासी एक कैदी पैर में गोली लगने से सिर्फ घायल हुआ है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बीच, हाथरस से मिली खबर के मुताबिक मथुरा जेल में हुई गोलीबारी में एक स्थानीय निवासी कैदी की मौत की अफवाह फैलने पर विरोधस्वरूप बाजार बंद कर दिये गये. वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर व्यापारियों को समझाया कि मथुरा जेल में हुए कांड में हाथरस के निवासी एक कैदी पैर में गोली लगने से सिर्फ घायल हुआ है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com