-->

Breaking News

न हाथ है न पैर, फिर भी ऐसा जज्बा, ऐसी बेटी को सलाम

नई दिल्ली: चट्टानी हौसले वाली मध्य प्रदेश के खरगौन जिले की ममता अभी 10 साल की है, लेकिन उसका हौसला ऐसा की कोई भी दंग रह जाए। जी हां, तीसरी कक्षा में पढऩे वाली ममता के न ही दोनों हाथ है और न ही पैर, लेकिन फिर भी उसके जीने के जज्बे में कोई कमी नहीं है। जानकारी के मुताबिक, ममता ने कन्जेनाइटल एनॉमली नाम की बीमारी की वजह से बचपन में ही अपने दोनों हाथ और पैर गंवा दिए थे।

लेकिन ये खतरनाक बीमारी मासूम ममता के इरादे नहीं तोड़ पाई और उसी इरादे की बदौलत आज ममता अपना हर काम खुद करती है। वह बगैर किसी की मदद लिए खुद चलकर क्लास में आती है, पढ़ाई-लिखाई करती है, दोस्तों के साथ खेलती है। ममता को शिक्षा के अधिकार के तहत निजी स्कूल में दाखिला मिला है। ममता बड़ी होकर डॉक्टर बनना चाहती है ताकि बीमार और मजबूर लोगों की मदद कर सके। ममता अपनी मां के साथ रहती है और उसके पिता सूरत में मजदूरी करते हैं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com