-->

Breaking News

हज भगदड़ में मरने वाले भारतीयों की संख्या 22 हुई

मिना : हज के दौरान भयावह भगदड़ में जान गंवाने वाले भारतीयों की संख्या बढ़ कर शनिवार को 22 हो गई। वहीं, इस सालाना हज यात्रा में अब तक 769 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया, ‘‘हज के दौरान मची भगदड़ में मरने वाले भारतीयों की संख्या 22 पहुंच गई है। कुछ और शवों की पहचान की जानी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम पहचान के लिए लापता हजयात्रियों के रिश्तेदारों और टूर आपरेटर को ले कर जाने में मदद कर रहे हैं।’’ इससे पहले विदेश मंत्रालय में प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा, ‘‘मक्का में मौजूद हमारे अधिकारी सूचना प्राप्त करने और लापता श्रद्धालुओं का पता लगाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि हमारा दूतावास मृतकों की पहचान की पुष्टि करने और शवों को प्राप्त करने की प्रक्रिया की औपचारिकताएं तेज करने के लिए सउदी अधिकारियों के साथ काम कर रहा है।

मरने वाले गुजरात से 11, तमिलनाडु से तीन और तेलंगाना, केरल, झारखंड और उत्तर प्रदेश से एक..एक है।

इनमें जिन चार लोगों की पहचान बाद में की गई उनमें झारखंड से रसूल अली, उत्तर प्रदेश से मोइनुद्दीन, गुजरात से हफीजुद्दीन एस दीवान और उसी राज्य से सैयद अब्दुल हुसैन शामिल है।

मुस्लिम श्रद्धालुओं के कल हज की आखिरी रस्म अदा करने के बीच सऊदी अरब के शाह सलमान ने सुरक्षा समीक्षा करने और हज के आयोजन की समीक्षा करने का आदेश दिया था।

सऊदी स्वास्थ्य मंत्री खालिद अल फलीह ने कहा कि भगदड़ ‘शायद इसलिए मची कि कुछ श्रद्धालु संबद्ध अधिकारियों के निर्देशों का पालन किए बगैर आगे बढ़ गए।’ उन्होंने कहा कि भगदड़ में 769 लोगों की मौत हुई है।

शाह सलमान ने पांच दिनों की हज यात्रा के दौरान हुई घटना की जांच के लिए एक समिति गठित करने का आदेश दिया है। हज में 180 से अधिक देशों से करीब 20 लाख लोगों ने हिस्सा लिया। भारत से 1.5 लाख लोगों ने हज किया।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com