-->

Breaking News

मक्का मस्जिद में बड़ा हादसा...

रियाद : सऊदी अरब के ग्रैंड मक्का मस्जिद में शुक्रवार को एक क्रेन के गिर जाने से कम से कम 87 लोगों की मौत हो गई है जबकि 184 लोग घायल हो गए। सिविल डिफेंस ने ट्विटर पर यह जानकारी दी। सोशल मीडिया पर प्रसारित तस्वीरों में एक गलियारे में रक्तरंजित शव पड़े हैं जहां क्रेन का उपरी हिस्सा गिरा हुआ दिखाई दे रहा है जो या तो टूट गया है या गिर गया है।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक मक्का की मुख्य मस्जिद में निर्माण कार्य चल रहा था और क्रेन गिरने के कारण लोगों की मौत हुई। हादसे की तस्वीरें सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर पर पोस्ट की गई हैं।

भारीतय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया, ‘‘जेद्दा में हमारा वाणिज्य दूतावास इस भयावह हादसे के बाद मक्का में हालात पर नजर रख रहा है। हमने खबरें देखी हैं कि नौ भारतीय घायल हुए हैं।’’ उन्होंने कहा कि महावाणिज्य दूत समेत वरिष्ठ भारतीय अधिकारी मक्का में हैं और सभी सरकारी अस्पतालों में तैनात भारतीय डॉक्टर और अधिक जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहे हैं।

बताया गया कि घटना के वक्त वहां तेज बारिश हो रही थी। मक्का में आज हवा काफी तेज थी और मस्जिद में बड़ी तादाद में लोग मौजूद थे। हादसे के बाद मस्जिद में अफरा-तफरी मच गई। सुरक्षा एजेंसियां की तरफ से राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है। हादसे को देखते हुए मक्का की तरफ आने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है।

घटना ऐसे समय में घटी है जब इस महीने के आखिर में शुरू होने वाली हज यात्रा के लिए दुनियाभर से लाखों मुस्लिम एकत्रित हो रहे हैं। ग्रांड मस्जिद में आमतौर पर जुमे के दिन बहुत भीड़ रहती है।

मस्जिद के क्षेत्र के विस्तार के लिए यहां बड़े स्तर पर निर्माण कार्य चल रहा है। जिस वजह से यहां अनेक क्रेन मौजूद हैं।

पिछले कुछ सालों में हज यात्रा में किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं घटी है। सउदी अरब प्रशासन बड़ी संख्या में आने वाले हज यात्रियों की सुविधा और उनकी आवाजाही के लिए परिवहन तथा अन्य बुनियादी ढांचे संबंधी सुविधाओं के इंतजाम पर खर्च करता है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com