-->

Breaking News

26 जनवरी को शुरू होगा जीएडी फ्लाईओवर: CM चौहान

भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज राजधानी में चल रही दो बड़ी निर्माण परियोजना - जीएडी चौराहा-रॉयल मार्केट फ्लाई ओवर और कमला पार्क-वी.आई.पी. रोड तक बनने वाले केबल ब्रिज का औचक निरीक्षण किया। निर्माण परियोजनाओं से जुड़े अमले ने बताया कि फ्लाई ओवर का निर्माण 26 जनवरी 2015 तक तथा केबल ब्रिज का निर्माण 15 अगस्त 2016 तक पूरा होगा।

मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि फ्लाई ओवर का काम हर हाल में 26 जनवरी तक पूरा हो जाना चाहिये। मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता के संबंध में भी पूछताछ की। उन्होंने कहा कि भोपाल में वाहनों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इस फ्लाई ओवर के बनने से बैरागढ़ क्षेत्र और पुराने भोपाल के बीच परिवहन सुगम होगा।

श्री चौहान ने 272 मीटर लम्बे और 15.9 मीटर चौड़े केबल स्टे ब्रिज के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। यह 15 अगस्त 2016 तक पूरा हो जायेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि केबल स्टे ब्रिज भोपाल की खूबसूरती में एक और नया आयाम जोड़ेगा। राजधानी में चल रहे लोक महत्व के निर्माण कार्यों को समय से पूरा करने के लिये संबंधित अधिकारियों, एजेंसियों को निर्देशित किया गया है। निर्माण कार्य में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिये भी समय पर निरीक्षण होना चाहिये। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्री जनता के प्रति जवाबदेह हैं और इसलिये जनता के बीच जाकर विकास का रिपोर्ट कार्ड सौंपने की भी पहल की गई है।

निरीक्षण के दौरान भोपाल संभागायुक्त श्री एस.बी. सिंह, कलेक्टर श्री निशांत वरवड़े, नगर निगम आयुक्त श्री तेजस्वी एस नायक, भोपाल जिला भाजपा के अध्यक्ष श्री आलोक शर्मा उपस्थित थे। स्थानीय नागरिकों ने मुख्यमंत्री का स्वागत भी किया।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com