-->

Breaking News

शशि थरूर ने PM मोदी पर फिर साधा निशाना

जयपुर : कांग्रेस नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री शशि थरूर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो उम्मीद जगाई थी और जो उन्होंने प्राप्त किया है, उसमें दूरियां है। थरूर ने सोमवार को यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी की वाकपटुता और वास्तविकता में बहुत दूरियां है। उन्होंने कहा कि जब तक कोई चिकित्सक किसी बीमारी का पता लगा कर उसे ठीक करने के लिये सही दवा को पर्ची पर लिख कर उसका ईलाज नहीं करे तो उसका का कोई मतलब नहीं होता।

थरूर ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि समस्या पाकिस्तान की अंदरूनी है और उसका समाधान तब निकल सकता है जब वहां नागरिक ताकत में वृद्धि हो और सेना की ताकत में कमी आए। उन्होंने कहा कि भारत ऐसा देश है जहां सेना देश की है जबकि पाकिस्तान सेना का देश है। भारत में कोई भी सेना में भर्ती होता है अपने देश की रक्षा करने के लिए लेकिन पाकिस्तान में लोग सेना में भर्ती होते हैं देश को चलाने के लिये। पाकिस्तान में सेना देश को चलाती है। जब सेना अधिकृत तौर पर शासन करती है उसके अलावा भी जब वहां नागरिक सरकार होती है तब भी पर्दे के पीछे से सेना ही शासन चलाती है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com