-->

Breaking News

झारखंड के खूंटी पहुंचे पीएम, करेंगे सोलर संयत्र का उद्घाटन

रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड दौरे पर हैं. खूंटी जिले के सिविल कोर्ट में रूफ टॉप सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि 'राऊरे मन के जोहार' करा थी. उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की इस धरती को मैं प्रणाम करता हूं. आज कई इतिहास रचे जा रहे हैं. देश में पहले कभी नहीं हुआ कि कोर्ट से संबंधित कार्यक्रम में इतने लोग आए हैं.

इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी वायुसेना के विमान से सुबह 10.15 बजे वे रांची पहुंचें और खूंटी के लिए रवाना हुए. रांची एयरपोर्ट पर उनका स्वागत सूबे के मुख्‍यमंत्री रघवुर दास और राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने किया. पीएम खूंटी के अलावा वे दुमका में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. पीएम खूंटी से सीधे दुमका जायेंगे. वहां मुद्रा बैंक योजना का शुभारंभ करेंगे. एक लाख से अधिक लोगों के बीच 212 करोड़ रुपये का ऋण का वितरण किया जायेगा. प्रधानमंत्री सांकेतिक रूप से 10 लोगों को चेक सौंपेंगे. मौके पर ही एक लाख बीपीएल परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन देने की योजना का शुभारंभ करेंगे. साथ ही दुमका स्थित मलुटी मंदिर की संरक्षण योजना का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे.

एसपीजी के हवाले कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम काे देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं.  खूंटी सिविल कोर्ट परिसर, कचहरी मैदान और दुमका हवाई अड्डा मैदान को एसपीजी के हवाले कर दिया गया है.  दिन के नौ बजे से 11 बजे तक रांची और खूंटी जिले को नो फ्लाई जोन घोषित कर दिया गया है. इस दौरान दूसरा कोई विमान इस क्षेत्र के ऊपर से नहीं गुजरेगा. रांची एयरपोर्ट की भी सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. दोनों जिलों में सुरक्षा के लिए दो-दो हजार अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियाें को तैनात किया गया है. खूंटी में विधि-व्यवस्था के मद्देनजर दो आइएएस अफसर, 40 से अधिक राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों को भी तैनात किया गया है.

पहली बार खूंटी आये माेदी

यह प्रधानमंत्री श्री मोदी का खूंटी में पहली बार आगमन है. वह खूंटी सिविल कोर्ट में रूफ टॉप सोलर पावर प्लांट का उदघाटन करेंगे. कचहरी मैदान में सभा को संबोधित करेंगे. सिविल कोर्ट परिसर  से कचहरी मैदान तक सड़क का निर्माण किया गया है. कचहरी मैदान में वाटरप्रूफ पंडाल बनाया गया  है, जहां 15 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था है. पीएम के लिए यहां रेस्ट  रूम भी बनाया गया है. मंच के पीछे एक अटैच केमिकल टॉयलेट  बनाया गया है.  पीएम का हेलीकॉप्टर बिरसा कॉलेज मैदान में लैंड करेगा. यहां से  वह सड़क मार्ग से सिविल कोर्ट परिसर व कचहरी मैदान जायेंगे.

दुमका में मुफ्त गैस कनेक्शन याेजना का भी शुभारंभ करेंगे

दुमका में प्रधामंत्री मुद्रा बैंक योजना का  शुभारंभ करेंगे. इसके तहत एक लाख से अधिक लोगों के बीच 212 करोड़ रुपये का ऋण का वितरण किया  जायेगा. प्रधानमंत्री सांकेतिक रूप से करीब 10 लोगों को  चेक सौंपेंगे. एक लाख बीपीएल परिवारों के बीच मुफ्त गैस कनेक्शन याेजना का शुभारंभ करेंगे. दुमका स्थित मलुटी मंदिर के संरक्षण की योजना का भी अॉनलाइन उदघाटन करेंगे.   मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पीएम के कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को भी आला अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया.  कार्यक्रम काे लेकर दुमका हवाई अड्डा मैदान में  दो लाख वर्ग फीट में पंडाल का निर्माण किया गया  है. यहां 40 हजार लोगों  के बैठने की व्यवस्था की गयी है. शहर के  अलग-अलग जगहों पर 20 एलइडी  स्क्रीन लगाये गये हैं, ताकि लोग पीएम के  कार्यक्रम को लाइव देख सकें.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com