-->

Breaking News

राहुल और केजरीवाल ने किया बिसहड़ा गांव का दौरा

दादरी (उत्तर प्रदेश) : एक व्यक्ति को गोमांस का सेवन करने पर कथित रूप से मौत के घाट उतारने की घटना में मुख्य आरोपी के तौर पर दो किशोरों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, बिसहड़ा में असहज करने वाला सन्नाटा पसरा है। प्रशासन हालात को नियंत्रण में बता रहा है। इस बीच, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बिसहड़ा का दौरा किया और पीड़ित परिवार से मुलाकात की।

पुलिस ने बताया कि दो किशारों, जिनका नाम शिवम और विशाल बताया गया है और दोनों की उम्र 18 साल बताई जा रही है, को बिसहड़ा के पास की ही एक जगह से गिरफ्तार किया गया। बिसहड़ा में ही सोमवार की रात को 50 साल के अखलाक की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अब तक आठ लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

अखलाक की तब उसके घर से बाहर निकालकर पत्थरों से मार-मार कर हत्या कर दी गई थी जब एक स्थानीय मंदिर से घोषणा हुई कि उसके परिवार ने गाय के बछड़े को मारकर उसका मांस खाया है। अखलाक की जहां मौत हो गई, वहीं उसका 22 साल का बेटा दानिश एक अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है। उसकी दो मस्तिष्क सर्जरी की गई है।

इस बीच, राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल ने आज शोकाकुल परिवार से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया। केजरीवाल ने इस मामले को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिशों की निंदा की। बिसहड़ा जाने के क्रम में केजरीवाल को दिल्ली के बाहरी इलाके में शुरूआत में रोका गया। लेकिन बाद में केजरीवाल शोकाकुल परिवार से मिले और वोट बैंक की राजनीति के लिए हिंदुओं और मुसलमानों के बीच ‘जहर फैलाने’ को लेकर राजनीतिक पार्टियों को आड़े हाथ लिया।

मीडिया के जमावड़े और नेताओं के लगातार आने से असहज महसूस कर रहे बिसहड़ा के लोगों ने आक्रोशित होकर प्रशासन को केजरीवाल एवं कांग्रेस के कुछ राज्य-स्तरीय नेताओं को अपने गांव में दाखिल होने से रोकने को मजबूर कर दिया। बहरहाल, बाद में इन नेताओं को गांव में दाखिल होने दिया गया।

अधिकारियों ने कहा कि मृतक के बेटे के अनुरोध पर उन्होंने गांव को सील कर दिया है।

जिलाधिकारी एन पी सिंह ने कल कहा था कि मृतक के बेटे सरताज ने लिखित अनुरोध किया है कि परिवार किसी से नहीं मिलना चाहता क्योंकि लोगों के लगातार आने की वजह से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

केजरीवाल ने बाद में कहा, ‘दो समुदायों के बीच जहर फैलाकर एक राजनीतिक पार्टी हिंदू वोट बैंक को अपने पक्ष में करना चाहती है, जबकि दूसरी पार्टी मुस्लिम वोट बैंक को अपने पक्ष में करना चाहती है। यह गलत है।’ उन्होंने कहा, ‘यदि कोई सोचता है कि हिंदू धर्म खतरे में है इसलिए मुस्लिमों को निशाना बनाया जा रहा है तो वह हिंदू नहीं हो सकता।’

इस घटना पर कांग्रेस और कुछ अन्य पार्टियों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाने के बाद केजरीवाल ने उनसे गांव का दौरा करने को कहा ताकि वहां के लोगों को ‘आश्वस्त’ किया जा सके। अपने बिसहड़ा दौरे के बाद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘कई नेताओं ने दादरी का दौरा किया है। लेकिन प्रधानमंत्री अब तक चुप हैं। यदि प्रधानमंत्री भी दौरा करेंगे और पीड़ितों एवं ग्रामीणों को आश्वस्त करेंगे तो लोग खुश होंगे।’

केजरीवाल ने सवाल किया कि एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी और केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा को कल प्रशासन ने शोकाकुल परिवार से मिलने से क्यों नहीं रोका। उन्होंने आरोप लगाया कि अन्य पार्टियां राजनीतिक फायदे के लिए माहौल को दूषित कर रही हैं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘दादरी में जो कुछ हुआ वह मानवता के खिलाफ है। यह पूरी तरह गलत है। इससे किसका फायदा हुआ ? न तो हिंदुओं का, न मुसलमानों का। सिर्फ राजनीतिक पार्टियों और नेताओं को फायदा हो रहा है।’ ओवैसी ने मोहम्मद अखलाक की बेरहमी से की गई हत्या को कल ‘सुनियोजित हत्या’ करार दिया था। उन्होंने कहा था कि अखलाक की धार्मिक आस्था की वजह से उसकी हत्या की गई।

स्थानीय सांसद और भाजपा नेता महेश शर्मा ने इस चौंकाने वाली घटना को ‘हादसा’ करार दिया था और कहा कि अखलाक की हत्या के दोषियों पर मामला दर्ज किया जाए और निर्दोष हिंदुओं को जांच के नाम पर परेशान न किया जाए। जिलाधिकारी ने भी शुक्रवार को कहा था कि गांव में आ रहे लोग मामले को ‘सांप्रदायिक रंग’ देना चाहते हैं और यह चिंता का विषय है।

हाल ही में विदेश से लौटे राहुल गांधी ने भी बिसहड़ा का दौरा किया और अखलाक के परिजन से मुलाकात की। अखलाक के परिजन से मिलने के बाद राहुल ने ट्वीट किया, ‘मोहम्मद अखलाक के परिवार से मिलने के लिए दादरी में हूं।’ इस बीच, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि बिसहड़ा में हुई घटना का ‘हद से ज्यादा राजनीतिकरण’ कर दिया गया और इस घटना पर उत्तर प्रदेश से रिपोर्ट मिलने के बाद सरकार कार्रवाई करेगी।

रिजिजू ने पत्रकारों से कहा, ‘इस मुद्दे का हद से ज्यादा राजनीतिकरण किया गया है । एक बार रिपोर्ट मिलने के बाद हम कार्रवाई करेंगे।’

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com