-->

Breaking News

पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने की टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा

शारजाह : पांच साल बाद पाकिस्तान टेस्ट टीम में दमदार वापसी करने वाले दिग्गज क्रिकेटर शोएब मलिक ने मंगलवार को खेल के इस प्रारूप से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। मलिक ने ट्वीटर के माध्यम से इस खबर की पुष्टि करते हुए लिखा, 'मैंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है, जल्द ही मैं अपना संन्यास के बाद वाला ब्लॉग पोस्ट करूंगा। दुआओं में याद रखना, आप सभी को प्यार और शुक्रिया।'

33 वर्षीय पाकिस्तानी खिलाड़ी ने कहा कि वे युवा खिलाड़ियों के लिये जगह बनाना चाहते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि वे अब वनडे फॉर्मेट पर ज्यादा फोकस करना चाहते हैं। मलिक की नजरें 2019 वर्ल्डकप पर हैं।

उल्लेखनीय है कि लंबे समय के बाद वापसी करने वाले मलिक ने इंग्लैंड के खिलाफ दुबई में चल रही सीरीज के पहले टेस्ट मैच में अबुधाबी के शेख जायेद स्टेडियम में 245 रनों की शानदार पारी खेली थी। हालांकि इसके बाद खेली गई पांच पारियों में मिलाकर उन्होंने महज 47 रन बनाए। अपने आखिरी मैच में वे बिना कोई रन बनाए आउट हो गये। मलिक ने पाकिस्तान के लिये 35 टेस्ट खेलकर 35.14 की औसत से 1898 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और आठ अर्धशतक शामिल हैं।

पत्रकारों से बातचीत में मलिक ने कहा, 'मैं इस मैच के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। टेस्ट मैच से हटने का कारण मेरी खराब फॉर्म नहीं है बल्कि मैं अपने परिवार को अधिक समय देना चाहता हूं और विश्व कप 2019 पर ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं।'

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से 2010 में शादी करने वाले मलिक ने कहा, 'आज मुझे लगा कि यह संन्यास लेने और युवा खिलाड़ी के लिये स्थान छोड़ने का सही समय है। पाकिस्तान के पास कई प्रतिभाएं हैं जो यह जगह भर सकते हैं।'

उन्होंने अब तक 29 विकेट लिये हैं। उन्होंने मंगलवार को ही अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 33 रन देकर चार विकेट लिये। इंग्लैंड की दूसरी पारी में वह अपने विकेटों की संख्या में कुछ इजाफा कर सकते हैं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com