-->

Breaking News

...जब गांगुली ने सचिन से कहा, पहली फ्लाइट से चला जाऊंगा कोलकाता

कोलकाताः क्रिकेट ऑल स्टार लीग के लिए प्रैक्टिस करते वक्त पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली ने कहा कि अगर उन्हें पारी की शुरुआत करने नहीं भेजा तो वह बिना खेले वापस लौट जाएंगे। सौरभ गांगूली ने मंगलवार को अभ्यास के दौरान मजाकिया लहजे में यह बात कही। गौर हो कि  क्रिकेट को ग्लोबल लेवल पर लोकप्रियता दिलाने के उद्देश्य से अमेरिका के तीन शहरों में क्रिकेट ऑल स्टार लीग खेला जाएगा।

भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और आस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाज शेन वार्न की पहल पर यह टूर्नामेंट खेला जा रहा है। सौरभ गांगुली ने सात नवंबर को वार्न की टीम वॉरियर्स का सामना करने के लिए मंगलवार को आधा घंटा नेट पर पसीना बहाया। न्यूयार्क के सिटी फोल्ड बेसबॉल स्टेडियम में वार्न की वारियर्स और तेंदुलकर की ब्लास्टर्स टीमें आमने-सामने होंगी।

गांगुली ने एक इंटरव्यू में मजाकिया लहजे में कहा, मैंने सचिन से कह दिया है कि यदि मुझे पारी की शुरुआत करने नहीं भेजा गया तो मैं पहले जहाज से कोलकाता वापस चला जाउंगा।' गांगुली ने कहा कि वी. वी. एस. लक्ष्मण को अभी तक अमेरिका का वीजा नहीं मिला है, इसलिए उसे थोड़ी चिंता हो रही है। लेकिन मुझे भरोसा है कि वह अमेरिका पहुंच जाएंगे। लक्ष्मण की बल्लेबाजी के बारे में पूछे जाने पर गांगुली ने कहा कि सभी बल्लेबाजों को परेशानी होगी, वैसे अमेरिका पहुंचने के बाद काफी कुछ ठीक हो जाएगा। हमें देखना होगा कि हमारे हाथों और पैरों में कितनी शक्ति बची है। किसी भी तरह का मैच हो, कोई भी बल्लेबाज आउट होना नहीं चाहता है

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com