-->

Breaking News

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बहन कमला दीक्षि‍त का निधन

आगरा : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की छोटी बहन कमला दीक्षित ने गुरुवार रात 11 बजकर 45 मिनट पर आखि‍री सांस ली। वह 87 साल की थीं और आगरा के जयपुर हाउस स्थित आलोक नगर में रह रही थीं। उनके साथ ही रह रहीं छोटी पुत्रवधु निर्मला दीक्षित ने बताया कि वो पिछले छह महीने से बीमार थीं। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को उनके रिश्तेदारों के पहुंचने के बाद अंतिम संस्कार आगरा के ताजगंज स्थित मोक्षधाम पर किया जाएगा। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी आखिरी बार नवंबर 2005 में अपने छोटे भांजे के निधन के वक्त बहन के पास आए थे। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक न होने की वजह से वह अपनी बहन से मिलने काफी समय से नहीं आ सके।बता दें कि अटल बिहारी के परिवार में उनकी पीढ़ी के दो ही सदस्य जीवित थे, वे और उनकी बहन कमला। लेकिन आज कमला ने भी उनका साथ छोड़ दिया। आगरा में रहने वाली कमला उनसे लगभग चार साल छोटी थीं। कमला दीक्षित ने राम जन्मभूमि आंदोलन में अहम भूमिका निभाई थी। यही नहीं वे बीजेपी के कार्यक्रमों में भी शामिल होती रही हैं। साथ ही कई बार चुनावों में उम्मीदवारों के साथ प्रचार में भी हिस्सा लिया।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com