-->

Breaking News

BJP का केजरीवाल पर हमला,कहा- जेटली से मांगें माफी

नई दिल्ली : डीडीसीए में घोटाले के आरोपों की जांच के लिए बने आप सरकार के आयोग में वित्त मंत्री अरुण जेटली का नाम नहीं लिए जाने के बाद भाजपा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमले तेज कर दिए हैं।

रविवार को भाजपा की प्रेस कांफ्रेंस में पार्टी प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने कहा कि इस मामले में केजरीवाल ने गलत नंबर डायल कर दिया है। अब केजरीवाल मानहानि के 10 करोड़ रुपये देने के लिए तैयार रहें। भाजपा सांसद और प्रवक्ता एमजे अकबर ने सवाल किया कि खुद केजरीवाल के जांच आयोग ने जेटली का नाम क्यों नहीं लिया? उन्होंने कहा कि इस मामले में जेटली का नाम उछालने वाले केजरीवाल को अब सार्वजनिक तौर पर उनसे माफी मांगनी चाहिए।

अकबर ने कहा कि केजरीवाल जी ने जिस फाइल के आधार पर जेटली जी पर आरोप लगाया है, उसकी सारी सच्चाई सामने आ गई। इससे साफ है कि इसमें वित्त मंत्री अरुण जेटली का न नाम है, न उन पर कोई आरोप है और न ही कोई इशारा है।

भाजपा की प्रेस कांफ्रेंस के बाद केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा, आप और भाजपा में यही फर्क है। आप पुष्ट सबूतों के आधार पर तेज और ठोस कार्रवाई करती है जबकि भाजपा भ्रष्टाचार का बचाव करती है और जांच से दूर भागती है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com